Sankashti Chaturthi June 2021: संकष्टी चतुर्थी आज, जानें पूजा विधि तथा शुभ मुहर्त
Sankashti Chaturthi June 2021 : हिन्दू पंचांग के अनुसार आज 27 जून, रववार का दिन बेहद ही शुभ और कल्याणकारी माना गया है। असल में ज्योतिष गणना के अनुसार हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी पड़ती है इस बार आषाढ़ माह में संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi June 2021) आज 27 जून, 2021 को है। बताना चाहेंगे कि यह तिथि परम पूज्य भगवान श्री गणेश को बेहद ही प्रिय होती है। इस दिन पूरे विधि-विधान से गणेश जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। बाते करें पौराणिक मान्यता की तो आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी को कृष्णपिंगाक्ष भी कहते हैं। कृष्णपिंगाक्ष का अर्थ सांवला, धुआं और नेत्र से है, इस वजह से इस विशेष दिन गणेश जी के कृष्णपिंगाक्ष अवतार की पूजा की जाती है।
इस बात से तो हम सभी बेहतर अवगत हैं कि भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देव हैं। श्री गणेश की कृपा से हर व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। माना जाता है कि भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए इस विशेष दिन श्री गणेश जी को सिंदूर लगाना चाहिए और दूर्वा अर्पित करने के उपरांत भोग लगाकर श्री गणेश चालीसा का पाठ करना चाहिए। बताया गया है कि ऐसा करने से गणेश भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Sankashti Chaturthi June 2021 : संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि
चूँकि आज संकष्टी चतुर्थी का बेहद शुभ दिन है इसलिए प्रात: काल स्नान करने के बाद व्रत और पूजा की तैयारी शुरू कर लेना चाहिए। स्नान आदि से निवित होने के बाद पूजा आरंभ करें। विधि पूर्वक व्रत का संकल्प लेने के बाद गणेश जी को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाएं जैसे मोदक, लड्डू और दूर्वा, आदि। इस दौरान गणेश आरती और गणेश मंत्रों का जाप अवश्य करें। ज्ञात हो कि गणेश संकष्टी का व्रत नियम पूर्वक पूर्ण करना चाहिए, तद्पश्चात ही इसका पूरा लाभ प्राप्त होता है। बता दें कि संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi June 2021) का व्रत चंद्र दर्शन तक रखा जाता है। इसके बाद व्रत का विधि पूर्वक समापन करना चाहिए और प्रसाद आदि का वितरण करना चाहिए।
Sankashti Chaturthi June 2021: संकष्टी चतुर्थी, शुभ मुहूर्त
आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि का आरंभ 27 जून, 2021 की शाम 03 बजकर 54 मिनट से हो जायेगा
आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि का समापन 28 जून, 2021 दोपहर 02 बजकर 16 मिनट पर होगा
बता दें कि संकष्टी के दिन चन्द्रोदय का समय 27 जून, 2021 रात्रि 10 बजकर 03 मिनट पर होगा