अगर इस पेड़ के नीचे पढ़ लेते हैं हनुमान चालीसा, तो रातोंरात बन जाएंगे करोड़पति
इस कलयुग में अगर कोई देवता हैं जो शीघ्र प्रसन्न होते हैं तो वो है हनुमान जी, यदि कोई भी भक्त श्रद्धा पूर्वक सिर्फ एक बार हनुमान जी का नाम ले ले तो हनुमान जी उसके सारे कष्ट को दूर कर देते हैं और हमारे शास्त्रों में इन्हें प्रसन्न करने के लिए कई सारे उपाय भी बताये गये है जिन्हें करने से हनुमान जी अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। आज हम आपको उन्ही कुछ उपायों के बारे में बताने वाले हैं।
हिन्दू धर्म में शास्त्रों के अनुसार पीपल के वृक्ष को सबसे अधिक महत्व दिया गया है इसीलिए पीपल के वृक्ष को देव वृक्ष भी कहा गया है। इस पेड़ की मात्र परिक्रमा से ही कालसर्प जैसे ग्रह योग के बुरे प्रभावों से छुटकारा मिल जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस वृक्ष में सभी देवी-देवताओं का वास भी माना गया है, गीता में भगवान श्री कृष्ण ने तो पीपल के वृक्ष को स्वयं अपना ही स्वरूप बताया है।
शास्त्रों में कहा गया है कि ‘‘अष्वत्थः पूजितोयत्र पूजिताःसर्व देवताः” – अर्थात पीपल की पूजा करने से एक साथ सभी देवताओं की पूजा का फल प्राप्त हो जाता है।
शात्रों के अनुसार यदि पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए तो इससे आपको चमत्कारी फल प्राप्त होता है।
यदि आपके कुंडली में शनि दोष है तो इन दोषों से मुक्ति के लिए तो पीपल के वृक्ष के उपाय रामबाण हैं। शनि की साढ़ेसाती और ढय्या के बुरे प्रभावों को नष्ट करने के लिए आपको हर शनिवार पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाकर सात परिक्रमा करनी चाहिए। इसके साथ ही शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक भी लगाना चाहिए।
यदि आपकी पर्स हमेशा खाली रहती है और माँ लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर नहीं बन पा रही है तो इसके लिए आपको शनिवार के दिन एक पीपल का एक पत्ता तोड़कर उसे गंगा जल से धुलकर उसे धूप दीप आदि देकर अपने पर्स में रखना है यह प्रक्रिया आपको अगले सात शनिवार तक करनी है इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी। यदि आपको धन से जुडी कोई समस्या है तो इसके लिए आपको पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग की स्थापना करनी है और इसकी नियमित रूप से उसकी पूजा व अर्चना करना है इससे आपके जीवन से सारे क्लेश खत्म हो जाते है और व्यक्ति धन धान्य से परिपूर्ण हो जाता है।