Akshay Tritiya 2020: इस अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद पा रहे सोना, तो इन वस्तुओं का करें दान
वैशाख माह को सनातन धर्म में काफी पवित्र महीना माना जाता हैं इसी माह में अक्षय तृतीया का त्यौहार भी आता हैं, इसके बारें में कहा जाता हैं कि इस दिन सोना खरीदना काफी अक्षय फल देने वाला माना जाता हैं। ये मान्यता हैं कि अगर इस दिन हम सोना खरीदते हैं तो हमारें घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहती हैं पर इस बार लॉकडाउन के चलते सोने की खरीदारी तो मुश्किल हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे उपाय हैं जिनको करने से आप को बहुत शुभ फल मिलता हैं। कहा जाता हैं कि इस के दिन दान करने से आपको काफी शुभ फल प्राप्त होता हैं तो आज के इस लेख में हम आपको यही बतायेंगे कि आप किन चीजों का दान करके अक्षय फल की प्राप्ति कर सकते हैं
अक्षय तृतीया : इन वस्तुओं का करें दान
जल से जुड़ी चीजोंं का दान
शास्त्रों में बताया गया हैं कि अक्षय तृतीया पर जल से जुड़ी कोई शीतल वस्तु का दान करना काफी शुभ होता हैं क्योंकि अक्षय तृतीया गर्मी के मौसम में आता हैं इसलिए अगर आप इस दिन मटका, गिलास इत्यादि का दान करते है तो इसका आपको शुभ फल मिलता हैं।
गौ माता की सेवा करें
वैसे तो हमेशा ही गौ माता की सेवा करनी चाहिए लेकिन इस दिन सेवा करने विशेष फल की प्राप्ति होती हैं आप गाय को गुड़ खिला सकते हैं, गुड़ को पानी में मिलाकर वो पानी पिला सकते हैं। इस बार अक्षय तृतीया रविवार के दिन हैं तो गाय की सेवा करने से आपकी कुंडली मे मौजूद सूर्य ग्रह मजबूत होगा, इसके अलावा ज्योतिषशास्त्र में भी ये बताया गया हैं कि गाय माता की सेवा करने से व्यक्ति रोग मुक्त रहता हैं और उसे धन-संपत्ति का सुख प्राप्त होता हैं।
यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया 2020: इस दिन मनाया जाएगा यह त्योहार, कर सकते हैं ये शुभ काम
जौ को खरीदिए
इस बार सोना खरीदना तो संभव नहीं हैं इसलिए इस बार आप जौ को खरीद कर भगवान श्री विष्णु के चरणों में समर्पित कीजिए, फिर श्री हरि की पूजा करें और उसके बाद उन जौ को एक लाल रंग के कपड़े में बंद करके तिजोरी में रख दीजिए। अक्षय तृतीया के दिन ये उपाय करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती हैं।
अन्न का दान कीजिए
अन्न के दान को महादान माना जाता हैं इसी प्रकार अक्षय तृतीया के दिन अन्न के दान को काफी पुण्य देने वाला माना जाता हैं इस दिन आप अपने आस-पास किसी जरूरतमंद व्यक्ति को चावल, आटा या कोई अनाज दान में दे सकते हैं। तो आज हमने अक्षय तृतीया पर किये जा सकने वाले कुछ उपायों के बारें में जाना, तो आप भी इनमें से कोई भी उपाय करके अक्षय तृतीया के शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं।