ReligionLifestyle

Meaning Of Dreams : सपने में दिखती है ये अजीबो-गरीब चीजें, तो जान लें इसका मतलब

Meaning Of Dreams : अक्सर हम सपने में कई तरह की चीजें देखते रहते है, कई सपने बहुत डरावने होते है तो कई सुखद। तो वहीं कुछ सपने ऐसे भी होते जो काफी अजीबों-गरीब होते है जिनका हमारी जिंदगी से कोई लेना देना ही नहीं होता, ना ही उसका कोई मतलब होता (Meaning Of Dreams) है। इन सपनों को लेकर आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि सपने में कई चीजों का दिखना शुभ संकेत होता, तो कुछ का अशुभ। इसे लेकर दार्शनिक, वैज्ञानिक और मनोचिकित्सक सभी ने अलग-अलग तरह से तर्क भी दिए है। लेकिन सवाल ये उठता है कि इन सपनों के पीछे कितनी सच्चाई है, ये आज भी एक रिसर्च का विषय बना हुआ है। तो चलिए हम जानते कि सपनों का हमारे वास्तविक जीवन से कितना संबंध है और कौन सा कौन सपना किस घटना की ओर इशारा करता है।

Meaning Of Dreams : सपने देते हैं संकेत

Meaning Of Dreams

बता दें कि यूनान के दार्शनिक हिप्पोक्रेटस का मानना था कि सोने के बाद आत्मा शरीर से बाहर निकलकर यहां-वहां घूमती है और बाद में शरीर में प्रवेश कर जाती है। उस समय शरीर कोमा की स्थिति में होता है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये आज भी एक प्रश्न बनकर बनकर रह गया। लेकिन ज्योतिष के अनुसार सपनों में दिखाई देने वाली हर चीज कुछ न कुछ संकेत करती है। तो चलिए जानते हैं सपनों की सच्चाई (Meaning Of Dreams) क्या है।

Types Of Dreams : सपने कितने प्रकार के होते हैं

  • दिवा स्वप्न – दिवास्वप्न को नींद और जागने के बीच चेतना के स्तर के रूप में बांटा गया है।
  • झूठे जागरण के सपने – मुझे पता है कि मेरे साथ सुबह के समय ऐसा कई बार हुआ है।
  • स्पष्ट सपने- स्पष्ट सपने तब आते हैं जब आपको एहसास होता है कि आप सपने देख रहे हैं।

सपने में डूब जाना

अक्सर कई लोग सपने में देखते है कि वो गहरे पानी में डूब गए, तो बता दें कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना इस बात का संकेत करता है कि आप किसी डर या दुख में हैं। सपने में अपने आपको उस व्यक्ति को उन घटनाओं के बारे में सोचना बंद करना चाहिए जो गुजर चुकी हैं। आपको किसी भी तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए और अपने मन को शांत करने की कोशिश करनी चाहिए।

Meaning Of Dreams

सपने में गुलाब का फूल देखना

अगर आप सपने में आपको गुलाब का फूल दिखाई दिया, तो स्वप्न शास्त्र के ये आपके लिए शुभ माना जाता है। ये आपके जीवन में आने वाली सकारात्मकता का संकेत करता है। ऐसे सपनों का अर्थ (Meaning Of Dreams) होता है कि जल्द ही आपके मन की कोई इच्छा पूरी होने वाली है।

Meaning Of Dreams

खुद को दरिद्र रूप में देखना

वहीं अगर आप आप सपने में खुद को गरीब दरिद्र के रुप में देखते हैं तो आपके लिए ये स्वप्न अच्छा है। इससे आपको परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे सपने का मतलब (Meaning Of Dreams) आपके (Meaning Of Dreams) धन में वृद्धि होना है, या अटके हुए धन के वापस मिलने की ओर भी इशारा करता है।

Meaning Of Dreams

सपने में तोता देखना

अगर आप सपने में तोता देखते है, तो इसका अर्थ है (Meaning Of Dreams) कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। आपके जीवन में सुख की शुरूआत होने वाली है। बता दें कि तोते को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। तो अगर ऐपके सपने में तोता दिखाई दे तो ये आपके लिए अच्छी बात है।

Meaning Of Dreams

सपने में फलों का पेड़ दिखाई देना

अगर आपको सपने में फलों से लदा हुआ पेड़ दिखाई देता हैं तो ये आपके जीवन में आने वाली ढेर सारी खुशियों की ओर संकेत करता है, क्योंकि फल-फूल खुशी के प्रतीक माने जाते हैं। फूलों से लदा पेड़ खुशियों के आने की ओर इशारा करता है।

Meaning Of Dreams

मृत्यु देखना

वहीं अक्सर लोग अपने किसी परिजन की मृत्यु का सपना भी देखते हैं तो समझिए उनकी आयु लंबी हो गई है। हिन्दू शास्त्रों में इस तरह के सपनों (Meaning Of Dreams) को शुभ माना जाता है।

Meaning Of Dreams

सपने में पहाड़ पर चढ़ना

अगर आप सपनों में पहाड़ पर चढ़ रहें है, तो इसका मतलब आप जीवन में तरक्की करने वाले हैं। इस तरह के सपने हमेशा सफलता के ऊंचाईयों पर जाने की ओर इशारा करते हैं।

Meaning Of Dreams

शिव पार्वती को देखना

अगर आपको सपने में भगवान शिव-पार्वती एक साथ दिखाई देते हैं। तो यह सपना शुभ माना जाता है। खास तौर पर ऐसे लोगों के लिए जिनका विवाह नहीं हो रहा है। सपने में शिव-पार्वती के दर्शन होना जल्दी विवाह होने का इशारा करता है।

Meaning Of Dreams

झाड़ू का दिखना

अगर आपको सपने में झाड़ू दिखाई देता है, तो हिंदू शास्त्रों के अनुसार यह शुभ संकेत देता है। झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसका सीधा संकेत है आपको धन का लाभ होने वाला है।

Meaning Of Dreams

भवन का निर्माण देखना

अगर आपको सपने में भवन का निर्माण दिखाई देता है तो इसका मलतब है आपके जीवन में उन्नति होने वाली है। साथी ही आपको धन की प्राप्ति हो सकती है।

Meaning Of Dreams

सपने में नेवले का दिखना

अगर सपनों में नेवले दिखाई देते है, तो यह भी शुभ माना जाता है। धर्म शास्त्रों और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नेवला नजर आने का मतलब है हमारे आर्थिक स्थिति का मजबूत होना।

Meaning Of Dreams

सपने में मंदिर देखना

सपने में मंदिर दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना आपको व्यापार में मुनाफा और धन प्राप्ति का संकेत देता है। ऐसे सपने जीवन में उन्नति के प्रतीत होते हैं।

Meaning Of Dreams

Meaning Of Dreams : क्यों आते हैं अजीबो-गरीब सपने

अगर आप सपने में अजीब चीजें देख रहे हैं, तो इसका कारण है तनाव, चिंता या नींद की कमी। अजीब सपने देखना बंद करने के लिए, आपको स्ट्रेस कम लेना होगा और अपने सोने की टाइंमिग को सही करनी होगी। वहीं अगर आप अजीब सपने देखकर आचानक जागते हैं, तो गहरी सांस ले या आराम करने वाली गतिविधि का उपयोग करके सो जाएं।

Meaning Of Dreams

बुरे सपनों के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार

बता दें कि राहु सपनों का अधिपति ग्रह है और कुंडली में नौवां भाव सपनों का स्थान है। स्पष्ट रूप से, नौवें घर में ग्रह और राहु के साथ उनका संबंध यह बताता है कि आपको किस प्रकार के सपने देखने को मिलेंगे। यदि नौवें भाव के ग्रह राहु के शत्रु हैं और विशेष रूप से कमजोर हैं, तो आपको भयावह और बुरे सपने आएंगे।

सबसे दुर्लभ सपना क्या है

बता दें कि ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना ​​है कि स्पष्ट सपने सबसे दुर्लभ प्रकार के सपने हैं। सपने देखते समय आप सचेत रहते हैं कि आप सपना देख रहे हैं लेकिन आप सपने (Meaning Of Dreams) देखते रहते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, 55 प्रतिशत लोग अपने जीवन में कम से कम एक बार इस प्रकार के सपनों का अनुभव करते हैं।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें