July Month Festival 2021: यहाँ देखें जुलाई माह के प्रमुख व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
July Month Festival 2021 | हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व होता है और हर त्योहार का अपना ही महत्व होता है, त्योहारों की दृष्टि से जुलाई का माह बहुत ही खास होता है। जुलाई के महीने में ही चातुर्मास की शुरुआत हो रही है, इसके अलावा इसी महीने में देवशयनी एकादशी है जिसके बाद कोई भी शुभ कार्य अगले चार महीनों के लिए नहीं हो सकेगा। आज के इस लेख में हम आपको जुलाई महीने में आने वाले सभी त्योहारों के बारे में बताने जा रहे है।
July Month Festival 2021: एक नजर माह के व्रत-त्योहारों पर
Sawan 2021: इस तारीख से शुरू हो रहा श्रावण मास, यहाँ देखें सभी सोमवार की तिथियाँ, व्रत एवं पूजा विधि
5 जुलाई को है योगिनी एकादशी
जुलाई महीने का पहला त्योहार योगिनी एकादशी है जो 5 जुलाई को है, आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है जो इस महीने के पहले सोमवार यानी 5 जुलाई को है। मान्यता है कि योगिनी एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और इस व्रत को करने से भोग और परलोक में भी मुक्ति मिलती है। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि जो भी व्यक्ति योगिनी एकादशी का व्रत करता है उसे 88 हजार ब्राह्मणों को खाना खिलाने के समान फल की प्राप्ति होती है।
July Month Festival 2021: 7 जुलाई को है प्रदोष व्रत
हर महीने की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है जो इस महीने 7 जुलाई को है, कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से संतान सुख से वंचित लोगों को संतान प्राप्ति होती है। इसके अलावा जिन लोगों की पहले से संतान है इस व्रत को करने से संतान की दीर्घायु होती है।
July Month Festival 2021: 8 जुलाई को मासिक शिवरात्रि
अंकशास्त्र : क्या सच में नाम बदल लेने से बदल सकता है आपका भाग्य ?
पुराणों के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी शिवरात्रि के समान होती है और इसको मासिक शिवरात्रि कहा जाता है और इस दिन उपवास रखने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और इस माह ये व्रत 8 जुलाई को है।
20 जुलाई को सो जाएंगे देव देवशयनी एकादशी पर
हर वर्ष देवशयनी एकादशी आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को आती है, इस वर्ष देवशयनी एकादशी 20 जुलाई को है। विष्णु पुराण के अनुसार इस देवशयनी एकादशी का बहुत ही विशेष महत्व होता है और इसे विष्णुशयनी एकादशी, पदमा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस एकादशी से ही चातुर्मास की शुरुआत हो जाती है और इसी दिन से श्रीविष्णु सहित समस्त देवी-देवता अगले चार महीनों के लिए निद्रा में चले जाते है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता।
July Month Festival 2021: 23 जुलाई को मनेगी गुरु पूर्णिमा
हर साल आषाढ़ माह के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है, इस दिन गुरू की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। पुराणों में कहा जाता है कि इसी दिन महाभारत की रचना करने वाले महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व 23 जुलाई को है।
27 जुलाई को मनाया जाएगा संकष्टी चतुर्थी
जो भी चतुर्थी अमावस्या के बाद आती है उसे विनायक चतुर्थी कहा जाता है और पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। 27 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी है, इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा करने का विशेष विधान होता है और ऐसा करके मनचाहा वरदान भी पाया जा सकता हैंम संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखने से परिवार के झगड़े एवं क्लेश खत्म हो जाते है। इस चतुर्थी के दिन गणपति महाराज पर दूर्वा अर्पण करनी चाहिए, ऐसी मान्यता है कि दूर्वा में अमृत का वास होता है।