Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी की रात कर लें 4 में से कोई एक उपाय, आजीवन नहीं रहेगी धन की समस्या
Janmashtami 2021 | सावन का महीना शुरू होते ही हमारें आसपास का वातावरण भक्तिमय हो जाता है और वर्षा होने की वजह से ये और भी पावन लगने लगता है। वैसे तो सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष विधान है लेकिन ये भी सत्य बात है कि सावन महीने के शुरू होने के साथ ही त्यौहारों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। सावन के महीने के खत्म होने के बाद भाद्रपद माह की शुरुआत होती है और इसी महीने में आता है कृष्ण भक्तों का सबसे प्रिय त्यौहार जन्माष्टमी का।
भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की अष्ठमी तिथि के दिन हुआ था इसी वजह से सनातन धर्म में इस दिन को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन के रूप में मनाया जाता है। इस साल ये त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा, क्या आप जानते है कि जन्माष्टमी की रात 4 ऐसे उपाय है जिनको करने से धन की तिजोरी भर जाएगी। आज हम आपकों उन्ही उपायों के बारे में बताने जा रहे है।
30 अगस्त को है पावन जन्माष्टमी का त्यौहार
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन देश भर में कृष्ण भक्ति की धूम रहती है इसके अलावा इसकी धूम पूरे ब्रजमंडल में अलग ही दिखाई देती है। देश के सभी मंदिरों में कृष्ण भजन गाए जाते है और मंदिरों को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है, इसके अलावा घरों में भी लोग भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारी बड़ी ही धूमधाम से करते है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष भाद्रमास के कृष्णपक्ष की अष्ठमी तिथि 29 अगस्त को रात 11:25 से शुरू होकर 30 अगस्त रात 1:59 तक रहेगी।
Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी के उपाय
सिक्का और शंख का बहुत महत्व है जन्माष्टमी पर
शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी के दिन सिक्कों का बहुत महत्व होता है, जब भी घर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण पूजन करने के लिए बैठे तो पूजा के समय पूजा स्थल पर कुछ सिक्के अवश्य रख लीजिए और उनकी भी पूजा करनी चाहिए। पूजन की समाप्ति पर उन सभी सिक्कों को अपने पर्स में रख लेना चाहिए, इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप का शंख में दूध डालकर अभिषेक करना चाहिए, बाल गोपाल के अभिषेक के बाद मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए। इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।
धन कौड़ी का उपाय भी है बेहद कारगर
शास्त्रों के मुताबिक मां लक्ष्मी को धन कौड़ी बेहद ही प्रिय है, जन्माष्टमी पर पूजन करते समय पूजन स्थल पर 11 कौड़ियों को पीले रंग के एक वस्त्र में बांधकर रख दीजिए। कृष्ण भगवान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और पूजन की समाप्ति पर कौड़ी वाली पीले रंग के कपड़े की पोटली को धन तिजोरी में रख देना चाहिए। इस उपाय को करने से धन से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान मिलता है।
दीया, फल और अनाज भी है बेहद लाभकारी
जन्माष्टमी के दिन फल और अनाज का दान करना बेहद ही शुभ फल देने वाला कहा जाता है, इसको आप गरीबों या किसी धार्मिक स्थल पर जाकर कर सकते है। दान की मात्रा का सही अनुमान कुंडली की स्थिति के अनुसार लगाया जा सकता है, शाम के समय तुलसी के पौधे पर घी का दीया जलाना चाहिए और पौधे पर लाल चुनरी चढ़ानी चाहिए। उसके बाद ॐ वासुदेवायः नमः मंत्र का 2 माला का जाप करना चाहिए। इस उपाय को करने से पैसों से जुड़ी समस्या दूर होती है।