‘काक तंत्र’ तुरंत कार्य सिद्घ करवाने वाला बेहद असरदार उपाय
आज हम आपको एक बहुत ही विचित्र बात बताने वाले हैं, ये बातें कौआ तंत्र से संबधित हैं, कौवे को बहुत ही धूर्त और चालाक पक्षी माना जाता है। तो चलिए आज हम आपको कौवे के बारे में एक छोटी सी कहानी बताते हैं कि क्यों कौवे का रंग काला होता है और क्यों कहते हैं कि कौआ अमर होता है। इसके बारे में काक तंत्र में काफी विस्तार में बताया गया है और आज हम आपको उसके सम्बन्ध में ही बताने जा रहे हैं, एक बार एक ऋषि ने किसी कार्य के लिए कौवे को अमृत लाने के लिए भेजा।
काक तंत्र और कार्य सिद्धि उपाय
कौआ उड़ गया और उसे अमृत ढूंढ़ते ढूंढ़ते एक वर्ष लग गया, एक वर्ष पूरा होने के बाद कौवे को अमृत मिल गया किन्तु कौआ को इतने दिनों इधर उधर भटकने से भूख और प्यास लग गई और उसने अपनी प्यास बुझाने के लिए अमृत की दो चार बूंदे चख ली।जबकि उसे ऋषि ने सख्त हिदायत दी थी अमृत को ना ही चखना और ना ही स्पर्श करना।
लेकिन कौवे ने अपनी प्यास की वजह से अमृत चख लिए इसलिए ऋषि ने उसे श्राप दे दिया कि तुझे लोग तिरस्कृत पक्षी मानेंगे और तो और उन्होंने ये भी कह दिया कि मरने के बाद तेरा मांस भी कोई नरभक्षी जानवर नहीं खाएगा। और गुस्से में ऋषि वहीं रखे गए एक काले पात्र में उसको मारने के लिए डुबोने लगे क्यूंकि वो अमृत चख लिया था इसलिए मरा तो नहीं किन्तु उसका रंग उसी समय से काला हो गया।
यह भी पढ़ें : कौए देते है धन के और मृत्यु के संकेत, अगर ध्यान देंगे तो मिल सकता है खजाना
कार्य सिद्ध करने के उपाय
अगर आपको किसी मुकदमे के लिए, नौकरी के लिए , परीक्षा में सफलता के लिए ,किसी जुए या शेयर सट्टे में , व्यापार को बढ़ोतरी के लिए या फिर किसी से कर्ज लिए हैं तो इन सारे कामों के लिए एक छोटा सा प्रयोग है। आप अपने खाने में से कुछ हिस्सा पक्षियों के लिए जरूर निकालें लेकिन ये प्रयोग यहां केवल कौवे के लिए है। आप अपने खाने में से रोज कुछ अंश कौवे को जरूर दिया करें। अगर आप ऐसा लगातार 7 दिन तक करते हैं तो आप जो चाहते हैं वो जल्द पूरा होगा। आप ऐसा हमेशा भी कर सकते हैं अगर सामर्थ्य हैं तो ।
कौवे के पंख का प्रयोग
अगर आपको कहीं से कौवे के पंख मिल जाए और सौभाग्य से वो पंख सफेद हो तो उसे ले लें। अगर काला पंख ही मिले तो उसे भी ले सकते हैं और इस पंख को आप एक धागे में बांधकर आप माला जैसी बना लें या आप चाहे तो इसकी ब्रेसलेट टाइप भी बना सकते हैं और नहीं तो इसे आप अपनी जेब में रख सकते हैं और जब भी आप किसी काम के लिए निकलें तथा उसमें सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इस पंख को अपने साथ ले जाएं और घर आने पर इसे यथास्थान सुरक्षित जगह पर रख दें।