Religion

Holi Tricks : होली पर जरुर आजमायें ये टोटके, बदल देंगे आपकी किस्मत

होली का पर्व खुशियों का पर्व हैं, होली पर हम सब एक दूसरे के प्रति अपने द्वेष को मिटा देते है और मिलकर यह पर्व मनाते हैं। होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता हैं और यह फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होता हैं, शास्त्रों में यह बताया गया हैं कि होलिका दहन की रात बहुत शुभ और पावन होती है और इसके अलावा इस दिन कुछ उपाय करने से हमें सुख समृद्धि की प्राप्ति हो सकती हैं, चलिये आपको कुछ ऐसे ही टोटके (Holi Tricks) और उपायों के बारें में बताते हैं।

Holi Tricks: होली के टोटके

Holi Tricks : होली पर जरुर आजमायें ये टोटके, बदल देंगे आपकी किस्मत

घर मे सुख-समृद्धि के लिए

हर कोई चाहता हैं कि उसके घर मे सुख-समृद्धि बनी रहे, तो होलिका दहन के समय आप इसका उपाय कर सकते हैं। अपने परिवार के सभी सदस्य को एक पान का पत्ता, दो लौंग और एक बताशा लेने को कहें, अब सभी सदस्य होलिका की अग्नि की 7 बार परिक्रमा लगाएं और परिक्रमा लगाते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का उच्चारण करें। इसके साथ ही होलिका की अग्नि में सूखा नारियल भी अर्पण करें।

नौकरीं या व्यापार में तरक्की के लिए

अगर आप नौकरीं करते हैं या व्यापार करते हैं और चाहते हैं कि आप इसमे प्रगति करें और आपको कोई परेशानी नही आये तो होलिका दहन के दिन बाजार से 21 गोमती चक्र लेकर आये और शिवलिंग पर अर्पण कर दे, इसके बाद शिवजी से अपनी मनोकामना कह दे। ऐसा करने के बाद पीछे बिना मुड़े अपने घर को वापस चले जायें।

यह भी पढ़ें : होलिका दहन की राख से करें यह उपाय, घर में होगा लक्ष्मी जी का वास, धन का अभाव

अत्यधिक खर्चो से परेशान हो तो

अगर आपके घर मे पैसा टिकता नहीं हैं या आप घर मे हो रहे अत्यधिक खर्चों से परेशान हैं तो होलिका दहन के दिन शाम के समय घर के मुख दरवाजों पर थोड़ा सा गुलाल-अबीर नीचे रख दे। अब सरसो के तेल का एक दीपक जलाइये जिसमे 2 बत्ती हो और दीपक को फर्श पर रखने से पहले फूल की कुछ पत्तियां रख ले, जब दीपक अपने आप बुझ जाए तो उसे या तो बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे या मिट्टी में दबा दे। एक बात का ध्यान रखें कि ऐसा करते समय आपको कोई टोके नही और ना ही आप किसी को इस बारें में बताये।

घर पर किसी का जादू-टोना या नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव

अगर आपके घर मे किसी नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव हैं या किसी की नजर लगी हुई हैं तो होलिका की राख से घर के सभी सदस्यों के माथे पर तिलक लगाएं और होलिका की राख को घर मे कोनो पर छिड़क दें। ऐसा करने से सभी नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाएगा।

विडियो : होली की राख भी बना सकती है आपको मालामाल, बस अपनाएं ये अचूक टोटके

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.