Religion

माँ लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए होली पर करें ये उपाय

रंगों का त्योहार होली अब बस कुछ दिन ही दूर हैं और फिर होली आते ही हवा में गुलाल और रंग बिखरेंगे, होली के दिन हर कोई मस्ती के मूड में होता हैं और हर जगह खुशनुमा माहौल रहता हैं। होली पर सभी एक दूसरे को गुलाल और रंग लगा कर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं, ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे विशेष उपाय होते हैं जिन्हें होली के दिन करने से आपके परिवार में खुशियां आएगी और धन-धान्य की भी वृद्धि होगी। आज के इस लेख में हम आपकों उन्ही कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, चलिए जानते हैं।

ऐसे करें होली की शुरुआत

Holi Money Tips

होली के पावन पर्व पर प्रातःकाल उठकर नित्यकर्म से निवृत होकर अपने घर में मौजूद मंदिर की अच्छे से सफाई करनी चाहिए, उसके बाद मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए, मां की पूजा करने के लिए पूजन सामग्री में गुलाब के फूल, चावल, भोग लगाने के लिए मिठाई, केले, सेब और गुलाल। मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद ही होली के पर्व की शुरुआत करनी चाहिए।

ऐसे करें माँ लक्ष्मी की पूजा

सर्वप्रथम मां लक्ष्मी की प्रतिमा को गंगा जल से स्नान करवाना चाहिए, उसके बाद मां की मूर्ति पर लाल रोली या कुमकुम से तिलक करके गुलाल चढ़ाना चाहिए, अब चावल को गंगा जल में भिगोकर मूर्ति पर अर्पण कर दे। अब घी का दीप प्रज्वलित कीजिये और मां लक्ष्मी की आरती कीजिये और आरती करने के बाद मां लक्ष्मी को भोग अर्पण कीजिये, अब आपकों लक्ष्मी माता से प्रार्थना करनी हैं कि अगली होली तक आपके घर में सुख-शांति बनी रहे। ये उपाय करने से लक्ष्मी माता अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं।

होली पर करें ये उपाय

puja
Puja

होली के पवन पर्व के दिन सुबह के समय गुलाबी रंग के हर्बल गुलाल के 11 पैकेट ले लीजिए और फिर उन्हें 11 गरीब बच्चों में वितरित कर देना चाहिए, इस उपाय को करने से आपके जीवन में चली आ रही सभी समस्याओं का अंत होता हैं और आपके जीवन के सभी संकट भी दूर हो जाते हैं। अगर आप चाहे तो गुलाल के अलावा पिचकारी या फिर होली से जुड़ी कोई अन्य सामग्री भी दान कर सकते हैं। होली के दिन खाने-पीने से जुड़ी चीजों का भी दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं ये उपाय करने से आपके परिवार और आपके जीवन में धन-धान्य की वृद्धि होती हैं और मां लक्ष्मी की आप पर असीम कृपा बनी रहेंगी। 

बड़ो के आशीर्वाद से करें होली की शुरुआत

मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद अपने बड़ो के चरण स्पर्श करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए और अपने अनुजों को अपना प्यार देना चाहिए। होली के दिन किसी से भी किसी प्रकार का बैर ना रखते हुए पर्व मानना चाहिए, इस पावन दिन पर शराब के सेवन से भी बचना चाहिए वरना मां लक्ष्मी आपसे रूष्ट भी हो सकती हैं। इसके अलावा किसी से भी अनावश्यक वाद-विवाद में ना उलझें और पूर्ण सौहार्द के साथ उत्सव मानना चाहिए।