Religion

जानें क्या है मंदिरों और आश्रमों में मूर्ति चमकाने का रहस्य!

Youthtrend Religion Desk : हम सबके घरों में या घरों के मंदिर में देवी-देवताओं की पीतल की मूर्ति या प्रतिमा होती हैं जिनकी अक्सर हम पूजा करते हैं लेकिन काफी समय तक रखी होने की वजह से मूर्तियों पर धूल-मिट्टी चढ़ जाती हैं। जिसकी वजह से उनका मूल स्वरूप बदल जाता हैं हम लोग उन्हें साफ करने के लिए बहुत से तरीके आजमाते हैं उनसे मूर्तियां साफ नहीं होती और कुछ चीजों का प्रयोग मूर्तियों को साफ करने के लिए नहीं करना चाहिए। हम लोग घरों में पीतल के बर्तन आदि को साफ करने के लिए पीतांबरी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन पीतांबरी से कभी भी देवी-देवताओं की मूर्ति साफ नहीं करनी चाहिए। आज हम आपको मूर्ति चमकाने का रहस्य के बारे में बताएँगे ताकि आप अपने घरों में मौजूद मूर्तियों को साफ कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी उत्तराखंड के इन 5 मंदिरों में लेकर आते हैं अपनी मन्नत

ये भी पढ़ें : पूजा पाठ करते समय अगर आपकी आंखों में भी आ जाते हैं आंसू, तो जाने क्या है इसके पीछे का रहस्य

मूर्ति चमकाने का रहस्य

be08237809dcd281c5a0ebe203a710d8

किन चीजों की होती हैं आवश्यकता

जो तरीका हम बताने जा रहे हैं, उसके लिए आपको बाजार से कुछ लाने की आवश्यकता भी नहीं होगी, इसके लिए जरूरी सामग्री हम सबके घरों में अक्सर होती हैं जिस तरीके की हम बात कर रहे हैं उसी तरीके से मंदिरों और आश्रमों में देवी- देवताओं की प्रतिमा को साफ किया जाता हैं। हमें सबसे पहले आवश्यकता होगी खट्टी दही की, पिसी हुई चीनी (चीनी का पाउडर) और शहद की, अब सबसे पहले दही लीजिए और उसे मूर्ति या प्रतिमा पर अच्छे से लगा दीजिए, ध्यान रहे कि दही खट्टी होनी चाहिए और मूर्ति के हर कोने और हिस्से में दही लग जानी चाहिए। दही लग जाने के बाद मूर्ति को 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए, अब एक छोटी सी प्लेट या कटोरी में पिसी हुई चीनी लीजिए और उसमें शहद मिला लीजिए और दोनों का अच्छा सा मिश्रण तैयार कर लीजिए, मिश्रण तैयार होने के बाद इस मिश्रण से मूर्तियों को अच्छे से रगड़-रगड़ कर साफ कर लीजिए।

ये भी पढ़े :-पूजा के दौरान हिन्दू स्त्री या पुरूष क्यों ढकते हैं सिर ?

ये भी पढ़े :-पूजा के दौरान आरती की अग्नि को छूकर क्यों लगाते हैं सिर पर ?

72f8a679c47122817c073fa4c7413ca8

अब पानी से धोते ही हो जाएगी मूर्तियां साफ

अब पानी से इन मूर्तियों को रगड़-रगड़ कर धो लीजिए ताकि शहद और चीनी अच्छे से हट जाए, मूर्ति धोने के बाद आपको मूर्तियों में फर्क दिख जाएगा कि ये पहले कैसी दिखाई दे रही थी और अब कैसी दिख रही हैं अभी आप देखेंगे कि मूर्ति थोड़ी-थोड़ी चिपचिपी सी हैं इसके लिए अब गुनगुना पानी लीजिए और मूर्तियों को उसमें स्नान करवा दीजिए, ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गर्म ना हो। तो देखा आपने इस आसान से उपाय को करने से आप मूर्तियों को अच्छे से बिना किसी अतिरिक्त समान के घर पर ही साफ कर सकते हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.