गुरुवार के दिन केले व चन्दन का ये उपाय आपको बना सकता है मालामाल, जानें कैसे करें
आज के समय में हर कोई बहुत सारे धन पाने की इच्छा करता हैं लेकिन हर किसी की यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती हैं| परंतु आज हम आपको धन पाने के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करके आप मालामाल हो सकते हैं| दरअसल धन पाने के लिए आपको भगवान विष्णु की आराधना करनी पड़ेगी क्योंकि धन की देवी माँ लक्ष्मी भगवान विष्णु की धर्मपत्नी हैं और यदि आपने अपनी भक्ति से भगवान विष्णु को प्रसन्न कर लिया तो देवी माँ लक्ष्मी स्वयं आपके घर आने लगेंगी| बता दें कि भगवान विष्णु को प्रसन्न करने से लिए आप पीले वस्तुओं का प्रयोग गुरुवार के दिन करे जिसमे केले और चन्दन का ये उपाय भी शामिल है|
गुरुवार को करें केले व चन्दन का ये उपाय
सर्वप्रथम सुबह-सुबह उठ कर आप नित्य क्रिया करके स्नान कर ले और आप गुरूवार के दिन 2 जोड़ी पीले केले को ले और दोनों केलों में से एक केले पर कुमकुम की सहायता से स्वास्तिष्क का चिन्ह और दूसरे केले पर अपना नाम लिखना हैं| अब अपने घर के मंदिर में एक मिट्टी का दीपका घी के साथ प्रज्ज्वलित करे और इसके अंदर एक लौंग को डाल देना हैं और इस बात का ध्यान रखे की लौंग जले ना, अब आप भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ भगवती वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करे|
यह भी पढ़ें : एक नींबू से कटेगा खतरनाक वशीकरण, अगर लगता हैं आप किसी के वश में हैं, तो जाने संकेत
अब आप जिस कार्य के लिए यह उपाय कर रहे हैं वो इच्छा को भगवान के समय बोल दे और रात को सो जाए| सुबह उठकर आप मंदिर में रखे केले को ले और अपने ऊपर से सात बार ओसार ले| अब आप दोनों को केले को अलग कर ले और जिस केले पर आपने स्वास्तिष्क का निशान बनाया हैं, उस केले को भूरी गाय को खिला कर अपनी इच्छा फिर से गौ माता से बोलना हैं|
अब दूसरे केले को जिस पर आपने नाम लिखा हैं उसे स्वयं प्रसाद के रूप में ग्रहण कर ले| अब आप अपने घर के लक्ष्मी मंदिर में जाए और वहाँ से केले लेकर कम से कम तीन लोगों को खिलाएँ| यह उपाय आप हर इच्छा पाने के लिए कर सकते हैं|