मंगलवार विशेष : जब जीवन में छा जाए घोर संकट, तो कर लें हनुमान जी का इनमें से कोई भी एक उपाय
सभी देवों में भगवान हनुमान ऐसे देवता हैं जो अपने भक्तो की थोड़ी सी भक्ति पर प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें भगवान शिव का अवतार माना जाता हैं| दरअसल भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन शुभ माना जाता हैं| इतना ही नहीं भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कोई उपाय भी मंगलवार या शनिवार के दिन ही किया जाता हैं| ऐसे में यदि आप अपने जीवन में किसी घोर संकट से गुजर रहे हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बताए हुये इन 6 उपायों में से कोई एक उपाय अवश्य करे, आपकी सभी परेशानी जल्दी ही दूर हो जाएगी|
जरुर करें हनुमान जी का उपाय
(1) भगवान हनुमान को केवड़े का इत्र बहुत पसंद हैं, इसलिए उन्हें केवड़े का इत्र चढ़ाएँ| इत्र चढ़ाने के लिए आप सीधे केवड़े के बॉटल से उनके कंधे पर छिड़क दे या फिर कॉटन में इत्र लगाकर उनके कंधे पर रख दे| अब बचे हुये इत्र की बॉटल घर लाये और उसे रोज अपने नाभि में लगाए|
(2) यदि आपके घर में कोई घोर संकट से गुजर रहा हैं और उसे इससे उबरने का कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा हैं तो आप एक पानी वाला नारियल ले और उसे अपने ऊपर से 21 बार घड़ी की उल्टी दिशा में उतार ले| अब इस नारियल को किसी ऐसे पूजा स्थल पर ले जाये जहां हवन की अग्नि जलती हो, इस नारियल को उसी अग्नि में डाल दे, ऐसा पाँच शनिवार को करे| आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपके ऊपर से सभी संकट खत्म हो जाएगी|
(3) प्रतिदिन शाम को आप अपने घर में दो कपूर और लौंग जलाए, हो सके तो सुबह भी जलाए| लेकिन ऐसा नहीं संभव हैं तो आप सिर्फ शाम में ही जलाए|
(4) मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करे| ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं|
(5) हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें चोला चढ़ाएँ|
यह भी पढ़ें : कमाना चाहते हैं खूब सारा पैसा, तो मंगलवार और शनिवार को करें हनुमान जी के ये उपाय
(6) यदि आप नारियल का उपाय नहीं कर सकते हैं तो आप एक तांबे के लोटे में जल ले ले और इसके अंदर लाल चन्दन मिला ले, यदि लाल चन्दन नहीं हैं तो आप कुमकुम मिला ले और अब इस पात्र को अपने सिरहाने रख कर सो जाये| अब इस जल को सुबह उठकर तुलसी के पेड़ में 40 दिनों तक डाले| लेकिन आप महवारी में इस जल को तुलसी के पेड़ में ना डाले बल्कि किसी अन्य पौधे में डाल दे|