चैत्र पूर्णिमा के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, जीवन की सारी मनोकामना हो जाएगी पूरी
पूर्णिमा तिथि हर माह आती हैं जैसेकि अभी चैत्र का महीना चल रहा हैं और चैत्र माह से ही हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत होती हैं, तो इस बार पूर्णिमा 8 अप्रैल को हैं और ये नव वर्ष की पहली पूर्णिमा तिथि हैं। चैत्र माह की पूर्णिमा का काफी ज्यादा विशेष महत्व होता हैं क्योंकि इसी दिन भगवान श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसी वजह से चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती के विशेष पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता हैं। शास्त्रों में भी इस पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया हैं कहा गया हैं कि अगर आपकी जिंदगी में किसी चीज की कमी हैं तो कुछ उपाय करने से वो कमी पूरी हो सकती हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं।
चैत्र पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय
धन की प्राप्ति के लिए
धन की प्राप्ति के लिए आपको चैत्र पूर्णिमा के दिन सुबह पीपल के पेड़ पर मीठा जल अर्पण करके घी का दीपक प्रज्वलित करना हैं।
सफल दाम्पत्य जीवन हेतु
अगर आपके वैवाहिक सम्बंधो में किसी तरह की तकरार रहती हो या झगड़ा होता रहता हो तो चैत्र पूर्णिमा पर पति-पत्नी दोनों को मिलकर चंद्रमा को गाय के दूध का अर्ध्य देना चाहिए, ये उपाय करने से आपके वैवाहिक रिश्तों में काफी मधुरता आएगी।
बार-बार धन की समस्या रहती हो तो
कई लोगों की जिंदगी में पैसा आता तो हैं पर टिकता नहीं हैं तो ऐसे में चैत्र पूर्णिमा हनुमान जयंती के दिन गाय के दूध में चीनी और चावल मिला लीजिए और पूर्ण चंद्रमा को अर्ध्य दीजिए, अर्ध्य देते समय एक मंत्र का 11 बार उच्चारण करना हैं और वो मंत्र हैं- ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:।
सभी मनोकामनाएं को पूरा करने के लिए
अगर आपकी कोई मनोकामना हैं जिसे आप पूरी करना चाहते हैं तो हनुमान जयंती के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीप जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
यह भी पढ़ें : खुद मां लक्ष्मी पैसों से भर देंगी घर, एक बार जरूर करें व्रत
जीवन की अपूर्णता को पूर्ण करने के लिए
चैत्र माह में पड़ने वाली हनुमान जयंती पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर पर 11 कौड़ियां चढ़ाएं और उन सब पर हल्दी से तिलक करें, इसके बाद अगली सुबह उन सभी कौड़ियों को एक लाल कपड़ें में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लीजिए, इस उपाय को करने से आपके जीवन में जो भी अपूर्णता होगी वो पूर्ण होने लगेंगी।
शत्रु पर विजय और मान-सम्मान हेतु
हनुमान जयंती के दिन हनुमानजी का सिंदूर से अभिषेक कीजिए और उन पर लाल चोला चढ़ाएं, इस उपाय के करने से आपको सुखी जीवन, मान-सम्मान, उत्तम स्वास्थ्य, लंबी आयु प्राप्त होने के साथ आप शत्रुओं पर विजय भी पाने में सफल रहेंगे।