अद्भुत संयोग में आ रही चैत्र नवरात्रि, करेंगे ये उपाय तो माँ लक्ष्मी का स्थायी रूप से होगा वास
इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 6 अप्रैल से हो रही हैं और इस साल की नवरात्रि कई शुभ संयोग ला रही हैं| ज्योतिषशास्त्रियों के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में पाँच बार सर्वार्थ सिद्धि और दो बार रवि योग बन रहा हैं| ऐसा माना जाता हैं कि जब ऐसे योग बनते हैं तो देवी की साधना करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती हैं| इतना ही ऐसा माना जा रहा हैं कि यह चैत्र नवरात्रि धन और कर्म के लिए विशेष हैं| बता दें कि इसकी शुरुआत 6 अप्रैल को रेवती नक्षत्र से हो रही हैं और फिर इसके बाद 7 अप्रैल यानी द्वितीय तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग (लक्ष्मी पंचमी) होगी।
11 अप्रैल, गुरुवार को पष्ठी तिथि रवियोग फिर से होगा और 12 अप्रैल, शुक्रवार को सप्तमी तिथि सर्वार्थसिद्धि योग होगा। इसके बाद 13 अप्रैल, शनिवार को महाअष्टमी के सुबह 11 बजकर 42 मिनट के बाज नवमी तिथि का योग बन रहा हैं| इसके बाद 14 अप्रैल, रविवार को नवमी वैष्णव मतानुसार महानवमी रवीपुष्य नक्षत्र और सर्वार्थसिद्धि योग सुबह 9 बजकर 37 मिनट तक का होगा| ऐसे में आप इस शुभ दिनों में देवी माँ की पूजा-अर्चना कर उनकी विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं| दरअसल आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करके आप देवी माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं|
विडियो : 333 साल बाद नवरात्रि में दिख सकता है माता का रौद्र रूप, इस राशि वाले हो जाएं सावधान
यदि आपके काम हमेशा रुके रहते हैं तो ऐसे लोगों को लाल रंग के कपड़े पूरे नवरात्रि पहनना चाहिए, जिस किसी को समाज में अपने सम्मान में वृद्धि चाहिए उन्हें पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए| इसके अलावा जिनके घर में अशांति का वातावरण रहता हैं, उन्हें नवरात्रि के दिनों में सफ़ेद रंग के कपड़े पहनना चाहिए| इतना ही नहीं जो अपने आय में वृद्धि चाहते हैं वो नवरात्रि के दिनों में गुलाबी रंग के कपड़े पहने, नवरात्रि के दिनों में काले और गहरे नीले रंग के कपड़े ना पहने, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं|
यह भी पढ़ें : पूर्णिमा की सुबह घर के मुख्य दरवाजे पर बांधे ये 1 चीज, माँ लक्ष्मी खोलेंगी धन के भंडार
माँ लक्ष्मी के स्थायी वास के लिए पान के पत्ते पर रख कर चढ़ा दे ये
इस उपाय को करने के लिए पान के पत्ते में सात गुलाब की नौ पंखुड़ियाँ लीजिये और इसे देवी माँ को अर्पित कर दीजिये| इस कार्य को प्रतिदिन करने से आपके घर में धन की कभी भी कमी नहीं होती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता हैं| यह उपाय आपको चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक करनी हैं, ऐसा करने से देवी आपसे प्रसन्न होगी और आपके घर में स्थायी रूप से निवास करेंगी|