कैसे करे मोहिनी एकादशी का व्रत, होगी धन वृद्धि और नौकरी में मिलेगी तरक्की
वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी मनाई जाती हैं, इसकी महत्ता इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि यह वैशाख माह में पड़ता हैं| दरअसल इस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण किया था ताकि वो समुद्र मंथन से प्राप्त हुये अमृत की देवताओं को पीला सके क्योंकि अमृत को लेकर दानवों और देवताओं में झगड़े होने लगे और दानवों को शक्ति के बल पर हराना देवताओं के लिए संभव नहीं था| ऐसे में देवताओं ने एक चाल चली, जिसमें भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर दानवों को अपने मोह में बांध लिया और फिर सारा अमृत देवताओं को पीला दिया|
बता दें कि 15 मई 2019, बुधवार यानि आज मोहिनी एकादशी का पर्व हैं| ऐसा माना जाता हैं कि इस दिन का व्रत करने से व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त होता हैं| लेकिन यदि कोई मोहिनी एकादशी का व्रत नहीं करता हैं तो उसे मोहिनी एकादशी कथा जरूर सुनना चाहिए, चुकीं इस दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण किया इसलिए इस दिन उनके मोहिनी रूप की पूजा की जाती हैं|
यदि आप इस दिन का व्रत करना चाहते हैं तो आपको दशमी तिथि के दिन से ही व्रत के नियमों का पालन करना पड़ेगा, इसके लिए आप दशमी तिथि की शाम से भोजन ना करे| इसके पश्चात एकादशी तिथि वाले दिन सुबह जल्दी उठे और नित्य क्रिया कर, स्नान करे| स्नान के लिए नहाने के पानी गंगा जल और कुस का प्रयोग करे| अब साफ वस्त्र धारण करे और भगवान विष्णु की पूजा करे, इसके पश्चात भगवान विष्णु के सामने घी का दिया जलाए और व्रत का संकल्प ले, अब कलश पर लाल रंग का कपड़ा बांधे और इसके ऊपर भगवान विष्णु की प्रतिमा रखे|
यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु ने खुद स्थापित किया था काशी का यह पहला मंदिर, शास्त्रों के अनुसार जानें इसका महत्व
प्रतिमा को भी स्नान कराएं और साफ वस्त्र धारण करे, फिर धूप दीप जलाए| अगले दिन ब्रह्मण को भोजन कराये और दान-दक्षिणा देकर उन्हें सम्मान पूर्वक विदा करे| ऐसा माना जाता हैं कि मोहिनी एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति अपने जीवन में सफल होता हैं और यदि उसे अपने नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा हैं तो, इस व्रत को करने से उसे प्रमोशन जरूर मिल जाता हैं|