लक्ष्मी पूजन के दौरान भूल से भी न करें इन 5 चीजों का इस्तेमाल, होता है नुकसान
धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक देवी माँ लक्ष्मी की पूजा का फल तब ही प्राप्त होता हैं जब पूजा-पाठ नियम के अनुसार किया जाए| दरअसल माँ लक्ष्मी की पूजा में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं| इसलिए देवी माँ लक्ष्मी पूजन करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए| दिवाली के दिन लोग अपने घर की साफ-सफाई करते है क्योंकि इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं और देवी लक्ष्मी ऐसे घर में निवास करती हैं जहां साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता हैं| दिवाली के दिन लोग तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और अपने घर को दीपक की रोशनी से भर देते हैं|
लक्ष्मी पूजन में इन 5 चीजों को भूलकर भी ना करें इस्तेमाल
(1) सफेद फूल ना चढ़ाएं
लक्ष्मी पूजन करते समय देवी माँ को सफ़ेद फूल नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि देवी माँ लक्ष्मी सुहागन हैं और उन्हें हमेशा लाल फूल जैसे लाल गुलाब या फिर कमल के फूल चढ़ाना चाहिए|
(2) तुलसी के पत्ते ना चढ़ाएं
तुलसी, भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं लेकिन देवी माँ लक्ष्मी को तुलसी जी से वैर हैं क्योंकि तुलसी जी भगवान विष्णु के दूसरे रूप शालीग्राम की पत्नी हैं| ऐसे में तुलसी जी, माँ लक्ष्मी की सौतन हुयी, इसलिए लक्ष्मी पूजन में तुलसी के पत्ते को शामिल ना करे|
(3) दीपक को बायीं ओर ना रखें
लक्ष्मी पूजन में दीपक की बाती का रंग लाल होना चाहिए तथा दीपक को हमेशा दायीं ओर रखना चाहिए| कभी भी लक्ष्मी जी की पूजा करते समय दीपक को बायीं ओर ना रखे क्योंकि भगवान विष्णु अग्नि और प्रकाश स्वरूप हैं, भगवान विष्णु का स्वरूप होने के कारण दीपक को दायी ओर रखना चाहिए।
(4) प्रसाद रखें दक्षिण दिशा में
देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय उनको चढ़ाने वाले प्रसाद को दक्षिण दिशा की ओर रखे, इसके अलावा फूल, बेलपत्र हमेशा सामने रखना चाहिए|
(5) भगवान विष्णु की पूजा करना ना भूलें
ऐसी मान्यता हैं कि देवी लक्ष्मी की पूजा तभी सफल मानी जाती हैं जब भगवान विष्णु की पूजा की जाए| इसलिए दिवाली की शाम भगवान गणेश की पूजा करने के बाद देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करे, देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं|
1100 साल बाद दिवाली की रात बन रहा है अद्भुुुत संयोग, चमकेगी इन 6 राशियों की किस्मत
Dhanteras 2019: इस बार किस दिन होगा धनतेरस पूजा, क्या है शुभ तिथि व मुहूर्त