दीवाली के बाद दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाएं माँ लक्ष्मी आपके घर में कर चुकी हैं प्रवेश
पूरे देश मे दिवाली का त्योहार 27 अक्टूबर 2019, रविवार को बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया| सभी ने धन की प्राप्ति हेतु भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की ताकि उनकी कृपा आपको प्राप्त हो सके, जिससे आपको अपने जीवन में धन की कमी ना हो| ऐसे में आज हम आपको कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप जान सकते हैं कि माँ लक्ष्मी आपके दिवाली पूजा से प्रसन्न हुई कि नहीं, यदि हुई हैं तो आपको कुछ ना कुछ जरूर संकेत देंगी| जिससे आप जान सकते हैं कि आपके घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश हो चुका हैं|
दीवाली के बाद दिखे ये संकेत अर्थात माँ लक्ष्मी कर चुकी हैं घर में प्रवेश
(1) दिवाली के बाद यदि आपको सपने में मोती, मूंगा, हीरा आदि दिखने लगे तो इसका मतलब हैं कि माता लक्ष्मी आपके घर में स्थायी रूप से निवास करने लगी हैं|
(2) यदि आपको सपने में कुम्हार घड़ा बनाते हुये दिख जाता हैं तो इसका मतलब भी यह होता हैं कि आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने लगी है|
(3) यदि आपको सपने में पका संतरा दिख जाए तो यह आपके लिए शुभ संकेत हैं|
(4) यदि आप सपने में किसी को धन उधार देते हुये खुद को देखते हैं या फिर खुद को फल खाते हुये देखते हैं या खुद को गंजा देखते हैं तो यह भी अतुल्य धन की प्राप्ति का संकेत होता हैं|
(5) यदि आप सपने में खेत में पके हुये गेहूं देखते हैं या फिर साँप या जलता हुआ दीपक देखते हैं तो आपको कहीं से गढ़ा हुआ धन प्राप्त हो सकता हैं|
(6) यदि आपको सपने में सफ़ेद रंग का साँप दाहिने हाथ में काटता नजर आए तो यह आपके लिए शुभ संकेत हैं, कहीं से आपको धन की प्राप्ति हो सकती हैं|
(7) यदि आपको दिवाली के दिन या फिर दिवाली के बाद साँप के केचुए मिल जाए तो यह भी धन वृद्धि के संकेत हैं|
(8) यदि सपने में आपको कमल का फूल या फिर खुद को कमल के पत्ते पर बैठकर भोजन करते हुये देखे तो यह भी धन वृद्धि के सूचक माने जाते हैं|
(9) यदि आपको सपने में किसी मंदिर में रखा हुआ बॉक्स नजर आए तो इसका मतलब हैं कि आपको कहीं से अपने पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं|
(10) यदि आप सो कर उठ रहे हैं और आपको कहीं से नेवला दिख जाए तो इसका मतलब हैं कि आपको कहीं से गुप्त धन की प्राप्ति होने वाली हैं| इसके साथ ही यदि कहीं जाते हुये नेवला आपका रास्ता काट दे तो यह भी आपके लिए शुभ संकेत हैं|