News

भैंसों के झुण्ड से टकराई Vande Bharat Express का खुल गया इंजन, हाल ही में पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी

Vande Bharat Express : अभी कुछ ही दिनों पहले अहमदाबाद से मुंबई के लिए शुरू हुई देश की सबसे फ़ास्ट ट्रेन में से एक Vande Bharat Express आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हालाँकि इस एक्सीडेंट में किसी को कोई चोट नहीं आई है मगर ट्रेन को खासा नुकसान पहुंचा है। जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई से अहमदाबाद आते वक़्त यह हाई स्पीड ट्रेन पटरी पर आ गए भैंसों के झुण्ड से टकरा गयी। इस टक्कर में वन्दे भारत एक्सप्रेस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

Vande Bharat Express : इंजन के एक तरफ का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

vande b

बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 11:18 के करीब हुई है। जिस दौरान हादसा हुआ उसके कुछ देर तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही, फिर बाद में उसे रवाना कर दिया गया। रेलवे की तरफ से जानकारी दी गयी है कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है और ट्रेन के इंजन के एक तरफ का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है उसे भी ठीक कर लिया जायेगा। रेल अधिकारियों की तरफ से यह भी जानकारी दी गयी है कि गुजरात में गाय-भैंस पालने वाले Vande Bharat Express के टाइम टेबल से वाकिफ नहीं हैं। यही कारण है कि भैंसों का झुंड ट्रेन की पटरी पर आ गया जिस वजह से यह घटना हुई। फिलहाल उन्हें जागरूक करने के लिए अब एक अभियान चलाया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अन्य घटना ना होने पाए।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.