T20 World Cup Ind vs Pak : कोहली ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी, पाकिस्तान को मिला 152 रनों का लक्ष्य
T20 World Cup Ind vs Pak | पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय बल्लेबाजों को शुरुवाती झटके देते हुए भारतीय खेमे में जो दर का माहौल बनाया था उसे कप्तान कोहली (57) ने ना सिर्फ कम किया बल्कि एक शानदार पारी खेल टीम के स्कोर को 151 तक पहुचने में काफी मदद भी की.
T20 World Cup Ind vs Pak : कोहली की किंग पारी
वार्म अप मैच में भले ही हिट रहे हिटमैन रोहित शर्मा आज अपना खाता खोले बिना ही लौट गए और उनके बाद के एल राहुल भी जल्दी ही वापिस चले गए लेकिन उनके बाद सूर्यकुमार ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये और रिषभ पन्त ने टीम पर बने प्रेशर को अपने हवाई शॉट्स लगाकर कम किया. इसके बाद कप्तानी कोहली ने किंग पारी खेलते हुए ना सिर्फ अर्धशतक लगाया बल्कि टीम क मजबूत स्थिति में भी पहुँचाया.
अब टीम की जीत की जिम्मेदारी पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों और फील्डरों पर हैं, वहीँ दूसरी तरफ अगर पाकिस्तानी खेमे की बात की जाए तो उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की जिसका नतीजा ये रहा कि जहाँ भारतीय टीम का स्कोर शायद 200 या उसके भी पार जा सकता थे उसे पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 151 पर ही रोक दिया.
भारत बनाम पकिस्तान (T20 World Cup Ind vs Pak) मैच को जीतने और सैलून पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आज पाकिस्तान को 20 ओवर में 152 रन बनाना होगा.