RIP : मशहूर शायर ‘राहत इन्दौरी’ का निधन, कोरोना संक्रमण का चल रहा था इलाज
Youthtrend News Desk : भारत के जाने माने व मशहूर शायर राहत इंदौरी का आज निधन हो गया, बता दें की अभी 24 घंटे पहले ही उनके कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई थी जिसके बाद वो इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि भर्ती होने के बाद उन्हें दो-दो बार दिल का दौरा भी पड़ा जिसके बाद अगले ही दिन उनका निधन हो गया है। इस घटना से ना सिर्फ मध्य प्रदेश में बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है। राहत इंदौरी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रदेश के सभी नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया।
अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020
आपकी जानकरी के लिए बताते चलें कि निधन से करीब ९ घंटे पहले ही आज मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरविंदो अस्पताल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। राहत इंदौरी को पहले से भी कई तरह की बीमारी थी। उन्होंने शुगर और हार्ट की भी दिक्कत थी।
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार उन्हें 60 फीसदी निमोनिया था। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें पहले से निमोनिया था। डॉक्टर्स ने कहा कि उनका 70 प्रतिशत लंग खराब , कोविड पॉजीटिव, हाईपर टेशंन और डायबिटिक की दिक्कत थी।