News

Morbi Bridge Collapse : PM मोदी ने हॅास्पिटल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात, जाना हालचाल, घटनास्थल का भी लिया जायजा

Morbi Bridge Collapse : गत रविवार को गुजरात के मोरबी (Morbi Bridge Collapse) में हुए दर्दनाक हादसे की वजह से पूरे देश में शोक की लहर है। इस हादसे में केबल ब्रिज टूटने से हुए हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो गई है। अभी भी अस्पतालों में कई लोग इलाजरत है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) घटनास्थल का जायजा लेने मोरबी पहुंचे हैं, यहां पीएम ने घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद वह उन 26 परिवारों से भी मुलाकात करेंगे, जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को खो दिया। घटनास्थल के दौरे के दौरान पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहें।

Morbi Bridge Collapse

Morbi Bridge Collapse : घायलों से मिले पीएम मोदी

इसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंचकर ब्रिज हादसे (Morbi Bridge Collapse) में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। जहां उन्होंने घटना में पीड़ित लोगों का हालचाल लिया। बता दें कि पीएम ने इसके पहले उन अधिकारियों से मुलाकात की जो लागातार रेसक्यू आपरेशन कर रहें है।

Morbi Bridge Collapse

इसके पहले हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की

इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को मोरबी (Morbi Bridge Collapse) में स्थिति की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने मोरबी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के बारे में भी जानकारी ली।

Morbi Bridge Collapse

लेकर गुजरात में कल राज्यव्यापी शोक

गुजरात सरकार ने मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कल दो नवंबर को राज्यव्यापी शोक ऐलान किया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया कि ‘गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक मनाने का फैसला किया है। राज्य में (राष्ट्रीय) ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक समारोह नहीं होगा.’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Morbi Bridge Collapse : अबतक इतने लोगों की गई जान

मोरबी हादसे (Morbi Bridge Collapse) में अब तक 135 लोगों की मौत हुई है। गुजरात सरकार के अनुसार, 17 लोगों का अभी भी इलाज जारी है। 2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहें हैं। सर्च और रेस्क्यू अभियान जारी है। सरकार के अनुसार, 134 मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जा चुकी है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें