PM Modi in Uttarakhand : बदरी-केदार दौरे से बाबा धाम में तीर्थयात्रियों के लिए बदल जाएगा इतना कुछ
PM Modi in Uttarakhand : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से उत्तराखंड के दो दिनी दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे, यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए, फिर रुद्राभिषेक अनुष्ठान में शामिल हुए। यह छवीं बार है जब पीएम ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा का दर्शन-पूजन किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। आइए एक नजर डालते है कि पीएम के इस दौरे (PM Modi in Uttarakhand) से बाबा धाम में क्या-क्या बदलाव आगे देखने को मिलेंगे और यात्रियों को क्या-क्या सुविधा मिलेंगी।
PM Modi in Uttarakhand : मिली इन परियोजनाओं की सौगात
बता दें कि उत्तराखंड दौरे (PM Modi in Uttarakhand) के दौरान सबसे पहले प्रधानमंत्री (PM Modi) ने आज केदारनाथ धाम में 9.7 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी है। यह रोपवे गौरीकुंड से शुरू होकर केदारनाथ धाम तक आएगा और आने वाले 5 से 6 वर्षों में बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। यह रोपवे गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय केवल 30 मिनट में पूरा हो जाएगा, जबकि अबतक इसे पूरा करने में छह-सात घंटे लग जाते है।
तीर्थयात्रियों की यात्रा और सुगम होगी
बता दें कि केदारनाथ के लिए अभी गौरीकुंड तक सड़क मार्ग से जाते हैं। उसके बाद 16 किलोमीटर की लंबी 11 हजार 700 फीट ऊंची चढ़ाई पैदल ही चढ़नी पड़ती है। इसमें लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, हालांकि केदारनाथ जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा भी उपलब्ध है, लेकिन सीमित मात्रा में होने और महंगाई के कारण हर श्रद्धालु फ्लाइट से सफर नहीं कर पाता। इस रोपवे के निर्मीण के बाद तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी और इससे उनकी यात्रा और सुगम होगी।
हेमकुंड रोपवे परियोजना शिलान्यास
वहीं इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी (PM Modi in Uttarakhand) बद्रीनाथ में हेमकुंड रोपवे का भी शिलान्यास करेंगे, जो कि करीब 2,430 करोड़ रुपये की लागत से डवेलप किया जाएगा। हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। करीब 12 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के बनने से सड़क मार्ग के बाद हेमकुंड साहिब का सफर सिर्फ यात्री सिर्फ 54 मिनट में तय कर सकेंगे, जबकि अभी इस यात्रा को पूरा करने में 12 से 14 घंटे का समय लगता है। अभी पुलना तक यात्री सड़क मार्ग से जाते हैं, इसके बाद हेमकुंड साहिब तक पैदल ट्रैक है। यात्रियों को पैदल हेमकुंड साहिब पहुंचने में 10 से 12 घंटे लग जाते हैं। यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जोकि फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है।
दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं का शिलान्यास
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Uttarakhand) इस दौरान करीब 1,000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इसमें दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं शामिल हैं, पहली माणा से माना दर्रा (NH-7) और दूसरी जोशीमठ से मलारी (NH107B) तक सड़क विकसित की जाएगी। देखा जाए तो प्रधानमंत्री की केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे आने वाले समय में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और तीर्थ यात्रियों की यात्रा सुगम व सुरक्षित होगी।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें