EntertainmentNews

टूट गयी मशहूर संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी, वाजिद खान का कोरोना से निधन

टूट गयी मशहूर संगीतकार साजिद-वाजिद की जोड़ी, वाजिद खान का कोरोना से निधन

42 वर्षीय मशहूर संगीतकार वाजिद खान का आज 1 जून को कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया और इसके साथ ही एक बार फिर से हिंदी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। निश्चित रूप से फिल्म इंडस्ट्री में साजिद-वाजिद की जोड़ी के रूप में मशहूर वाजिद खान की मृत्यु की खबर दुखद और चौंकाने वाली है। वाजिद ने अपने संगीत से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। बता दें की अभी हाल ही में पहले इरफ़ान खान और उसके ठीक अगले ही दिन अभिनेता ऋषि कपूर ने हम सभी को अलविदा कह दिया था।

वाजिद खान ने कराया था किडनी ट्रांसप्लांट

https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/1267228398163652608

बता दें कि कुछ महीने पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कुछ दिन पहले ही जांच में कोरोना संक्रमित भी पाया गया था। बता दें कि कुछ महीने पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कुछ दिन पहले ही जांच में कोरोना संक्रमित भी पाया गया था।

Best Dialogues of Irrfan Khan | RIP Irrfan Khan

 

बताया जाता है कि रविवार शाम को उनकी हालत बिगड़ गई और तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए क्योंकि किडनी की समस्या के कारण उनका इम्युनिटी लेवल बहुत कम हो गया था।

बॉलीवुड में छाई शोक की लहर

हर दिलों पर राज करने वाले मशहूर संगीतकार वाजिद के निधन पर सिनेमा जगत के कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। संगीतकार सलीम मर्चेंट ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘साजिद-वाजिद की जोड़ी के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से परेशान हूं। अल्लाह उनके परिवार को ताकत दे। वाजिद भाई आप बहुत जल्दी चले गए, यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है, मैं हैरान और टूट गया हूं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.