News

Liz Truss : दुनिया की सबसे कम अवधि की प्रधानमंत्री, कहा- नहीं निभा पायुंगी जिम्मेदारियां

Liz Truss जिन्होंने हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव जीतकर यह सम्मानित पद प्राप्त किया था आज अचानक मात्र 44 दिनों के बाद अपना पद संभालने से मना कर दिया है। निश्चित रूप से अपने इस फैसले से लिज ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री बन गई हैं। बता दें कि Conservative Party के भीतर बटे कुछ हफ़्तों से चल रही उथल-पुथल और कलह के बाद अंतत आज गुरुवार की दोपहर, ब्रिटेन की नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Liz Truss : जिम्मेस्दारियों को निभा पाने में जताई असमर्थता

Liz Truss

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के चिली चल रहे चुनाव में भरतवंशी सुनुक भी थे मगर आखिरी मौके पर Liz Truss ने बाजी मार ली, मगर उनके इस सफ़र की शुरुवात ही काफी दुर्भाग्यपूर्ण रही, असल में 5 सितंबर को कार्यभार संभालने के केवल तीन दिन बाद, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

sunuk

फिलहाल आज उनके इस फैसले के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री सुनुक हो सकते हैं.

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.