
पाकिस्तान बनाम भारत : हार के बाद पाक टीम की फजीहत, जनता ने कहा- फिजूल खिलाड़ी
पाकिस्तान बनाम भारत मुकाबले को लेकर हमेशा क्रिकेट फैन्स में रोमांच चरम पर होता है। लेकिन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप ग्रुप-ए के मैच ने इस उत्साह को पाकिस्तान की जनता के लिए पूरी तरह ठंडा कर दिया। टीम इंडिया ने जिस तरह से आसान जीत दर्ज की, उसने न केवल पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कमज़ोरियों को उजागर कर दिया, बल्कि उनके फैन्स को भी निराश कर दिया। यही वजह रही कि मैच के बाद पाकिस्तानी फैन्स अपनी ही टीम पर जमकर बरस पड़े और खिलाड़ियों को “फिजूल” कह डाला।
पाकिस्तान बनाम भारत : पाकिस्तानी फैन्स का गुस्सा
पाकिस्तान बनाम भारत मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के बाहर मौजूद पाकिस्तानी फैन्स ने मीडिया से खुलकर अपनी नाराज़गी जताई। एक फैन ने कहा— “पूरी तरह फिजूल गेम खेला इन लोगों ने। ना कोई बल्लेबाज़ी दिखी, ना गेंदबाज़ी। हमें लगा कि बराबरी का मुकाबला होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। शुरू से ही मैच एकतरफा रहा।”
एक अन्य फैन ने तो यहां तक कह दिया कि अब वह दोबारा भारत-पाकिस्तान का मैच देखने स्टेडियम नहीं आएंगे। उन्होंने कहा— “मैं अबू धाबी से इतना पैसा खर्च कर आया था, लेकिन गेम में कोई मज़ा नहीं आया। न तो नेल-बाइटिंग सस्पेंस था और न ही कोई लड़ाई। अगर मुकाबला कड़ा होता तो कुछ मज़ा आता, लेकिन भारत ने शुरू से लेकर अंत तक शानदार खेला और हमें देखने का कोई उत्साह ही नहीं मिला।”
डिनर की तैयारी, क्रिकेट की जगह
निराशा का आलम यह था कि कुछ फैन्स ने मैच के बीच ही क्रिकेट छोड़कर डिनर की तैयारी शुरू कर दी। एक फैन ने हंसते हुए कहा— “जिस तरह हमारी टीम खेल रही थी, हम तो बीच में ही सोचने लगे कि डिनर कहां करने जाएं। मैच से ध्यान हट गया।” हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे के मुकाबलों में टीम कुछ सुधार करेगी और बेहतर प्रदर्शन दिखाएगी।
बल्लेबाज़ी पर सबसे ज़्यादा सवाल
पाकिस्तानी जनता की सबसे बड़ी शिकायत बल्लेबाज़ी को लेकर रही। कई फैन्स ने कहा कि पूरी टीम की तरफ से केवल शाहीन अफरीदी ही रन बना पाए। बाकी बल्लेबाज़ नाकाम रहे। एक फैन ने कहा— “हमारी तरफ से शाहीन ने ही रन बनाए, बाकियों ने कुछ नहीं किया। अब हमारी टीम को और होमवर्क करने की ज़रूरत है।”

भारत-पाकिस्तान मैच का हाल
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उनके लिए भारी पड़ गया। भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरू से ही दबाव बना दिया। हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ सैम अयूब को पहली कानूनी गेंद पर ही पवेलियन भेज दिया। उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
भारत के स्पिनर्स ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की। कुलदीप यादव ने केवल 18 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना पाई। साहिबजादा फरहान ने 40 रन की पारी खेली, जबकि शाहीन अफरीदी ने अंत में 33 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ बुरी तरह नाकाम रहे।
जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ों ने बेहद आक्रामक अंदाज़ में लक्ष्य का पीछा किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की नाबाद पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 31 रन बनाए और तिलक वर्मा ने भी 31 रन का योगदान दिया। भारत ने केवल 15.5 ओवर में ही सात विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अगली भिड़ंत पर सवाल
दोनों टीमों के बीच सुपर-फोर चरण में 21 सितंबर को एक और भिड़ंत संभव है। लेकिन फैन्स का गुस्सा देखकर लगता है कि पाकिस्तान की जनता अब अपनी टीम पर भरोसा खोने लगी है। एक फैन ने साफ कहा— “हम अगली बार मैच देखने नहीं आएंगे। जब तक टीम दिल से नहीं खेलेगी, तब तक जीत की उम्मीद भी नहीं है।”
नतीजा
भारत ने जहां इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया, वहीं पाकिस्तान की टीम अपने ही फैन्स के गुस्से का शिकार हो गई। सोशल मीडिया से लेकर स्टेडियम तक, हर जगह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आलोचना झेलनी पड़ रही है। फैन्स का एक ही संदेश है— “अच्छा खेलोगे तो सर आंखों पर, लेकिन अगर ऐसे ही खेलते रहोगे तो हमारे लिए फिजूल खिलाड़ी ही कहलाओगे।”
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें