Google Doodle हुआ बेरंग, दुनियाभर में यूजर हो रहे कंफ्यूज, सामने आई ये खास वजह
Google Doodle : हमेशा रंगीन दिखने वाला Google का Logo आज अचानक बेरंग सा दिखाई दे रहा, मानो जैसे इसका रंग कहीं उड़ सा गया हो। लेकिन क्या आपको पता है आखिर अचनाक ऐसा क्या हुआ जो आज Google ने अपने logo में इतना बड़ा बदलाव कर दिया। Google Doodle का रंग देखकर गूगल यूजर्स खासे कंफ्यूज भी हैं और तो और हर बार की तरह बदल जाने वाला गूगल का यह लोगो क्लिक तो होता ही था मगर आज लोगो भी क्लिक करने योग्य नहीं है।
गूगल जो सबसे बड़ा Search Engine है वो अपना डूडल बनाकर (Google Doodle) अक्सर ही प्रसिद्ध लोगों को समर्पित करता रहता हैं। इनमें से प्रत्येक उपयोगकर्ता उस पृष्ठ को देखने के लिए प्रतीक पर क्लिक कर उस ऐतिहासिक व्यक्ति और उनकी उपलब्धियों का सम्मान करते है और उनके बारे में जानकारी भी प्राप्त कर पाते हैं। इसके अलावा, यह किसी की वर्षगांठ, मृत्यु की तारीख और ऐतिहासिक खोज की तारीखों को भी याद कराता है। ऐसे में आज इसका रंग बेरंग हो गया है, तो चलिए जानते है इसके पीछे की बड़ी वजह और यह भी कि किस महान व्यक्ति के लिए गूगल ने पहली बार ऐसा किया है….
तो इस वजह से बदला Google Doodle
दरअसल, आज Google का Logo सिर्फ सिंपल और ग्रे (Gray) दिखाई दे रहा है, क्योंकि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। यही कारण है जो आज गूगल (Google) का रंग बेरंग है।
Queen Elizabeth II के सम्मान में भारत में राजकीय शोक
आज पूरे देश में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन पर उनके सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक (Mourning) है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत की तरफ से यह घोषणा की गयी थी की आज रविवार को भारत में राजकीय शोक मनाया जायेगा जिस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जायेगा। वहीं, सर्च इंजन गूगल (Google) भी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर राजकीय शोक मना रहा है। दिवंगत महारानी के सम्मान में रंगीन गूगल (Google Doodle) ‘बेरंग’ हो गया है। गूगल आज, 11 सितंबर को देश में घोषित राजकीय शोक के दिन ग्रे रंग का दिखाई दे रहा है, जो एक मौन श्रद्धांजलि का प्रतीक है।
Google के CEO सुंदर पिचाई का Tweet
बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ -II (Queen Elizabeth II) का विगत 8 सितंबर गुरुवार की देर रात निधन हो गया। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं। 96 साल की उम्र में महारानी ने स्कॉटलैंड (Scotland) के बाल्मोरल कासल में अंतिम सांस ली। वे सबसे लंबे समय तक (70 साल) ब्रिटेन की क्वीन रहीं।
वहीं राजकीय शोक वाले दिन, देश भर में उन सभी भवनों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) नियमित रूप से फहराया जाता है उसे झुका दिया जाता है। ऐसे में भारत में आज, 11 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में राजकीय शोक में एक दिन देश का झंडा आधा झुका रहेगा।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें