News

मुंबई के अस्पताल में आग से 10 लोगों की मौके पर मौत, मॉल में बने अस्पताल पर उठ रहे सवाल

Breaking News | ताजा जानकारी के अनुसार मुंबई के एक अस्पताल में आग लग गई है जिसमें अब तक 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 12 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि यह अस्पताल एक मॉल में चल रहा था। यह भी बताया जा रहा है कि यह एक कोविड अस्पताल था और अस्पताल में आग लगने के बाद वह से 32 लोग फिलहाल लापता हैं। घटना के बाद अब बीजेपी, महाराष्ट्र सरकार से पूछ रही है कि आखिर एक मॉल को अस्पताल बनाने की अनुमति कैसे मिली?

अस्पताल में आग: कुल 78 मरीज थे भर्ती

Fire in mumbai Sunrise Hospital

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के भांडुप इलाके में 5 मंजिला ड्रीम मॉल में तीसरी मंजिल पर स्थित सनाराइज हॉस्पिटल जो कि विशेष रूप से कोरोना मरीजों के लिये बना हुआ था उसमे बीती रात एक कोविड वार्ड में आग लग गयी थी। बताया जाता है इस हॉस्पिटल में कुल 78 मरीज भर्ती थे। इस हादसे के प्रति प्रधानमंत्री ने भी दुःख जताया है.

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.