मशहूर हीरा कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को दिया कुछ “खास” दिवाली गिफ्ट, लोगों में होती रही चर्चा
हमेशा से दिवाली बोनस को लेकर ना सिर्फ अपने कर्मचारियों बल्कि दुनिया भर में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले सूरत के व्यापारी सावजी ढोलकिया एक बार फिर चर्चा में हैं। आपको बता दे की ढोलिकीया हर बार दिवाली बोनस के रूप में अपनी कंपनी में कार्यरत कर्मियों को घर या गाड़ी दे कर सुर्खियां बटोरते रहते है। बताना चाहेंगे की हर बार की तरह इस बार साजवी ढोलकिया ने कुछ अलग किया जिसके बाद वो लगातार उनके चर्चे हो रहे है।
आपको बता दे की “हरे कृष्ण ज्वेलेर्स ग्रुप” का नाम तो आपने सुना ही होगा, असल में पिछले कई साल से अपने यहा कम करने वाले कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में गाड़ी, मकान आदि देने वाले इसी ग्रुप के मालिक हीरा कारोबारी साजवी ढोलकिया है। आपको बता दे की इस दिवाली पर ढोलिकीया ने इस बार अपने कर्मचारियों को जो गिफ्ट दिया है उससे सिर्फ कर्मचारी ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी हैरत में पड गए है।
हर बार के दिवाली गिफ्ट से कुछ अलग इस बार ‘हरि कृष्णा ग्रुप’ इस बार दिवाली पर अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ ना दे कर उनकी पत्नियों को हेलमेट वितरित करने वाला है। बता दे की इस वर्ष वह इस खास बोनस के माध्यम से जिंदगी बचाने का संदेश दे रहे है और इस तरह से वह अपने यहां काम करने वाले करीब 7000 हीरा श्रमिकों की पत्नियों को हेलमेट बांटेगे। आपको बताना चाहेंगे की सूरत के जाने-माने इस हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने हेलमेट बांटने के पीछे एक बड़ी ही दुखद घटना को वजह बताया है जिसने उन्हे ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।