News

Do You know : आज 12 अगस्त के दिन देश-दुनिया के इतिहास में घटी हैं ये महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

Youthtrend Viral Desk : वैसे तो साल का हर दिन अपने आप में कोई न कोई बड़ा इतिहास समेटे हुए है जिसके बारे में कई लोग जानते हैं और बहुत से आज भी अनजान हैं. बताते चलें कि ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 12 अगस्त वर्ष का 224 वाँ (लीप वर्ष में यह 225 वाँ) दिन है। साल में अभी और 141 दिन शेष हैं।

12 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1992 – उत्तरी अमेरिका के राष्ट्रों- सं.रा. अमेरिका, कनाडा एवं मैक्सिको में मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) सम्पन्न।

2003 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत और इस्रायल के बीच फाल्कन सौदे को मंजूरी दी।

2004 – फ़्रांस के मशहूर स्ट्राइकर जिनेदिन जिदान ने अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल से सन्न्यास लिया। इराकी शहर नजफ पर अमेरिकी हमले में 165 मारे गये।

2006 – यूरोपीय प्रक्षेपण यान एरियन-5 ने जापान के संचार उपग्रह और फ़्रांस के एक सैन्य उपकरण को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया।

2007 – अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के यान एण्डेवर से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचे यात्रियों ने स्टेशन पर नई बीम लगाई।

2008 – बृज बिहार रेलेवे क्रासिंग के निकट खड़ी कालिंदी एक्सप्रेश व पद्मावट एक्सप्रेस में हुए भिड़ंत से नई पाटी घायल हो गयी।

2009 – भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री सी.रंगराजन को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलहाकार परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने इस पद पर अपनी नियुक्ति के उपरान्त राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया।

यह भी पढ़ें : बच्चों को डूबने से बचाने के लिए इन बहादुर महिलाओं ने अपनी साड़ी उतार कर नदी में फेंक दी

12 अगस्त को जन्मे व्यक्ति

1914 – तेजी बच्चन : भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन की माँ।

1919 – विक्रम साराभाई, भारतीय भौतिक वैज्ञानिक।

1972 – ज्ञानेंद्र पांडेय, भारतीय क्रिकेटर।

यह भी पढ़ें : नवरात्रि के समय होते हैं कई सारे शुभ कार्य, फिर विवाह क्यों नहीं ?

12 अगस्त को हुए निधन

1982 – भगवतशरण उपाध्याय- प्रसिद्ध इतिहासवेत्ता, विचारक और निबंधकार।

1993 – दयानंद बांदोदकर – भारतीय राज्य गोवा के भूतपूर्व प्रथम मुख्यमंत्री थे।

1945 – जॉर्ज सिडनी अरुंडेल – भारत के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले अंग्रेज़ व्यक्ति।

12 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.