दुखद : नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान, शोक में डूबा फिल्म जगत
ऐसा लगता है की साल 2020 सिर्फ बुरी खबर ही देते जा रहा, एक तो विश्व भर में वैसे ही कोरोना महामारी फैली हुई है दुसरे बॉलीवुड जगत से बेहद ही दुखद खबर सुनाने को मिली. आज 29 अप्रैल बुधवार को फिल्म अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया. बता दें कि अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद शहर के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले अभी हाल ही में 3 दिन पहले अभिनेता की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया था. सबसे दुखद तो यह रहा की इरफ़ान खान देशभर में लागू लॉकडाउन के वजह से अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये.
54 वर्ष की उम्र में इरफान खान छोड़ दिया साथ
मंगलवार को उनके प्रवक्ता की तरफ जानकारी दी गयी कि 54 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.इससे पहले इरफ़ान खान का 2018 में काफी लम्बे समय तक कैंसर की बीमारी का इलाज चला था. कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद साल 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी.
इस बड़ी बड़ी आँखों वाले और बेहद ही जिवंत अभिनय करने वाले अभिनेता के चाहनेवालों को जब निधन की सुचना मिली तो हर कोई एकदम हतप्रभ सा रह गया, किसी को भी इस बात पर यकीं नहीं हो पा रहा था. सभी बस यही कह रहे थे की काश कोई यह कह दे कि यह खबर झूठी है, मगर नहीं. अब एक बहुत ही मंझे हुए जमीनी हकीकत से जुड़े अभिनेता इरफ़ान खान हमारे बिच नहीं हैं.