एशिया का पहला मामला है! COVID-19 रोगी के दोनों फेफड़ों को चेन्नई के डॉक्टरों ने किया ट्रांसप्लांट
कोरोना से संक्रमित पाए गए एक मरीज के क्षतिग्रस्त फेफड़ों को चेन्नई के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक बदलकर एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दावा किया जा रहा है कि यह एशिया का पहला मामला है, जब इस तरह से किसी कोरोना मरीज के दोनों ओर के फेफड़ों का प्रत्यारोपण किया गया है. 34 साल के एक व्यक्ति के फेफड़े कोरोना मरीज के शरीर में प्रत्यारोपित किए है. फेफड़े देने वाले शख्स को हाल ही में अपोलो ग्लेनेगल्स ग्लोबल अस्पताल में ब्रेन डेडघोषित कर दिया गया था. मरने से पहले उसने अपने सभी अंगों का दान कर दिया था.
कुछ ही दिनों में फेफड़ों को कैसे बर्बाद कर देता है कोरोना | 3D Image of #Coronavirus Infected Lung
मिली जानकारी के मुताबिक 48 साल के इस मरीज के फेफड़े गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे. उसके फेफड़ों का केवल एक छोटा हिस्सा ही काम कर रहा था. आगे हालत बिगड़ने पर उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, मगर उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. यही कारण रहा कि उसे 20 जुलाई को गाजियाबाद के MGM हेल्थकेयर से एयरलिफ्ट करके चेन्नई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया.
करीब एक महीने तक मरीज को चेन्नई के निजी अस्पताल में ईसीएमओ (ECMO) सपोर्ट पर रखा गया. बाद में डॉक्टरों ने उसके फेंफड़ों का प्रत्यारोपण करने का फैसला किया. यह एक कठिन टास्क था. मगर कार्डियक साइंसेज के अध्यक्ष और निदेशक डॉ.के.आर. बालकृष्णन और उनकी टीम ने इसे संभव कर दिखाया. बताया जा रहा है कि मरीज की स्थिति अब ठीक है. वो अभी आईसीयू में है. मगर उसके प्रत्यारोपित फेंफड़े अच्छे से काम कर रहे हैं.