हल्दी से लिखकर तिजोरी या पर्स में रखें ये चमत्कारी यंत्र, दुखद समय का होगा अंत
इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 2 सितंबर 2019, सोमवार को मनाया गया और इसके साथ ही श्री गणेश भगवान के भक्त दुनिया के हर कोने में 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाएंगे| भगवान गणेश की पूजा बड़े ही विधि-विधान पूर्वक किया जाता हैं ताकि उनकी कृपा उनके ऊपर सदैव बनी रहे| दरअसल आज गणेश उत्सव को तीसरा दिन हैं, ऐसे में आज हम आपको यंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं| जिसे बनाकर आप अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख ले| इससे आपके सभी बुरे समय का अंत होगा और आपको यह यंत्र शुभ फल प्रदान करेगा|
इस तरह से बनाए चमत्कारी यंत्र
इस यंत्र को बनाने के लिए आप एक सफ़ेद कपड़ा ले, कपड़ा इतना बड़ा हो कि वह आपके अंगूठे और कनिष्क अंगुली तक आ जाए या फिर आप अपने मध्यमा अंगुली और अंगूठे के बराबर हो, अब थोड़ी सी हल्दी ले और इसका घोल बना ले| इस यंत्र को बनाने के लिए आप अपने घर के ईशान कोण को चुने, हल्दी का घोल बनाने के बाद आप कपड़े पर नंबर लिखने के लिए अपने अंगुली या फिर शमी की लकड़ी का प्रयोग करे|
अब इसमें तीन लाइने खींचे, कपड़े में नौ खाने होने चाहिए| अब शमी के पेड़ की लकड़ी या फिर अपने अंगुली से इन खानों में हल्दी की घोल से 816, 357, 492 ऊपर से नीचे की ओर लिखे, हर एक नंबर को लिखते समय ‘ॐ श्रीं’ मंत्र का जाप करे| इस मंत्र के जाप के बाद आप ‘ॐ गण गणपते नमः’ मंत्र का जाप करे| अब आप भगवान गणेश के सामने कुछ देर बैठे और उनकी आरती करे या फिर अपने मन में भगवान श्री गणेश से बाते करे|
अब इस यंत्र को वहीं 10 दिनों तक रहने दे, जब आप भगवान गणेश का विसर्जन कर ले, उसके बाद इस यंत्र को अपने पर्स में या फिर दुकान या घर की तिजोरी में रख ले| इस यंत्र को अपने घर के ईशान कोण में लगाए, इस यंत्र को लगाते समय अपना मुख पश्चिम की ओर रखे| ऐसा कहा जाता हैं कि यह यंत्र बहुत शक्तिशाली होता हैं, इसके घर में होने पर कभी भी कोई समस्या नहीं आती हैं और आपका बिजनेस भी बहुत अच्छे से चलता हैं, घर में पैसो की कमी नहीं होती हैं| इसके अलावा घर के सभी सदस्य प्रेम-पूर्वक एक साथ रहते हैं, नकारात्मक शक्तियाँ कोसों दूर रहती हैं|
गणेश चतुर्थी पर गलती से देख लें चंद्रमा तो करें ये उपाय, कलंक दोष से मिलेगी मुक्ति
अक्षय तृतीया 2019: 7 मई को अपनी तिजोरी में रखें इन 7 में से कोई 1 चीज, दूर होगी गरीबी