अगर शनि के इन 10 में से कर लेते हैं कोई भी एक उपाय, तो घर हो या बाहर हर जगह किस्मत देगी आपका साथ
हमारे ज्योतिषशास्त्र में शनिदेव को शनिवार का कारक ग्रह माना जाता है। शनिदेव का नाम आते ही कुछ लोग डर जाते हैं क्योंकि यदि आपके कुंडली में शनिदेव का दोष हैं तो आप हमेशा परेशान रहने वाले हैं। शनिदेव को न्यायाधीश माना जाता हैं और यही हमारे कर्मों का फल देते है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिसको सिर्फ शनिवार को करने से हमारी परेशानियां दूर हो जाएंगी और शनिदेव की विशेष कृपा हमारे कार्यों में सफलता प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें : स्त्री के पूरे जीवनचक्र का बिम्ब है नवदुर्गा के नौ स्वरूप
(1) साफ-सफाई हर किसी को पसंद होता हैं और हमें शनिदेव की कृपा पाने के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। खुद भी स्वच्छ रहें और घर को भी स्वच्छ रखें। सफाई से रहने वाले लोगों पर शनिदेव के साथ ही सभी देवी-देवताओं भी प्रसन्न रहते हैं और आप पर उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है।
(2) हर मनुष्य को अपने माता-पिता और महिलाओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए और अपने एक कहावत तो सुना ही होगा ‘यत्र नारी पूज्यन्ते तत्र देवता रमन्ते’। इसलिए महिलाओं का सम्मान करें। माता-पिता और महिलाओं का अनादर करने वाले लोगों को शनि कभी भी क्षमा नहीं करते हैं।
(3) हमारे घर के आसापास की सफाई करने वाले सफाईकर्मी को धन का दान अवश्य करे| क्योंकि वो हमारे वातावरण को स्वच्छ रखते हैं, और कभी भी मेहनत करने वाले लोगों को सताए नहीं। शनिदेव आपके कष्ट को दूर कर सकते हैं।
(4) किसी तालाब या नदी के पास जाकर नियमित रूप से मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। इस छोटे से काम से भी सभी ग्रहों के दोष दूर होते हैं।
(5) यदि आपको शनिदेव की कृपा पानी हैं तो आप मांसहार से दूर रहें। इसके अलावा किसी भी प्रकार का नशा न करें, नहीं तो शनिदेव के दोष बढ़ सकता हैं।
(6) अपंग या नेत्रहिन व्यक्तियों की सहायता करना सबसे पुण्य का काम होता हैं इसलिए कभी भी किसी नेत्रहीन या अपंग व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले तो आप उसकी मदद अवश्य करें। इस काम से शनिदेव खुश होते हैं। शनिदेव ही नहीं बल्कि अन्य देवी-देवता भी प्रसन्न रहते हैं|
(7) शनिवार, शनिदेव का दिन हैं तो हर शनिवार को आप व्रत रखें और किसी भी गरीब को घर में बैठाकर पूरे सम्मान के साथ भोजन कराएं। इस उपाय से घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।
(8) कुत्ते वफादार जानवर होते हैं इसलिए जो भी व्यक्ति कुत्तों को खाना खिलाते हैं, उन पर शनि की विशेष कृपा बनी रहती है। जहां तक हो सके कभी भी किसी कुत्ते को सताए नहीं, वरना शनि के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है, और आप पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ेगा।
(9) गर्मी के दिनों में किसी भी गरीब को काले छाते का दान करें। छाते के रूप में छाया का दान करने से शनि की विशेष कृपा मिलती है, और आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती हैं।
(10) दान करना सबसे पुण्य का काम होता हैं जिससे देवी-देवता प्रसन्न रहते हैं इसलिए समय-समय पर गरीबों को काले चने, काले तिल, उड़द की दाल और काले कपड़े का दान करना चाहिए और इस बात का खास ध्यान रखें की दान करते समय घमंड न करें और किसी को बताए भी नहीं कि आपने दान किया है। इस तरह के दान से शनिदेव जल्द ही प्रसन्न होते हैं।