ये है दुनिया का सबसे अमीर परिवार, एक मिनट में कमाता है 50 लाख
हाल ही में अंबानी परिवार ने जियो फाइबर प्लान लॉन्च किया हैं, अंबानी परिवार को हर कोई जानता हैं क्योंकि मुकेश अंबानी सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं| मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं| उनका सालाना पैकेज 15 करोड़ रुपये हैं, दूसरी ओर उनके परिवार की कुल कमाई 5040 करोड़ रुपये है| इस धनराशि के साथ अंबानी परिवार वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलिज़ की लिस्ट में नौवे स्थान पर है|
अंबानी परिवार हैं नौवे स्थान पर तो इस लिस्ट में कौन हैं पहले स्थान पर
ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति का परिवार नौवे स्थान पर हैं तो फिर पहले स्थान पर कौन हैं| ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया का सबसे अमीर परिवार कौन हैं उसकी कमाई कितनी हैं| जानकारी के लिए बता दे कि वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलिज़ की लिस्ट में सबसे ऊपर सुपर मार्केट वॉलमार्ट को चलाने वाला परिवार हैं, यह परिवार हर मिनट 70,000 डॉलर यानि की लगभग 49,87,675 रुपये कमाता हैं| दरअसल वॉलमार्ट दुनिया का सबसे बड़ा सुपर मार्केट है|
1 मिनट की कमाई 50 लाख
ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार की लिस्ट जारी की हैं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर वॉलमार्ट फैमिली है जो हर मिनट 70,000 डॉलर यानि लगभग 50 लाख, हर घंटे लगभग 28 करोड़ 46 लाख और हर दिन लगभग 7 अरब 12 करोड़ कमाता हैं| इस कमाई के साथ ही यह परिवार सबसे रिचेस्ट फैमिलिज़ की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं| इस रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी 25 सबसे अमीर परिवारों के पास 1.4 ट्रिलियन डॉलर लगभग ढेड़ लाख करोड़ रुपये की धनराशि है|
वॉलमार्ट फैमिली के अलावा इन परिवारों में स्निकर्स और मार्स बार्स बनाने वाली मार्स फैमिली, फरारी, बीएमडब्ल्यू, हयात होटल्स को चलाने वाले परिवार भी शामिल हैं| ऐसे में इस लिस्ट में अंबानी परिवार ने नौवा स्थान हासिल किया हैं| दरअसल मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं| उनका सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में व्यापार हैं| अंबानी परिवार सिर्फ व्यापार ही नहीं बल्कि जनहित में भी काम करते हैं, वो गरीबों के लिए कई सारे एनजीओ चलाते हैं जहां पर गरीबों की सहायता की जाती हैं|
सिर्फ अंबानी परिवार के शादी में ही हो सकती है ये 10 बातें, आम लोग तो सपने में भी नहीं सोच सकते