अब बिना हाथ लगाए चला सकेंगे कम्प्यूटर और मोबाइल, सिर्फ सोचने से टाइप हो जाएगा मैसेज
आज हमारा विज्ञान इतना ज्यादा उन्नत हो गया है की ऐसे ऐसे आविष्कार हो जा रहे हैं जिसके बारे में हम एक समय में सोच तक नहीं पाते थे। बता दें की वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिवाइस का निर्माण किया है जिसकी सहायता से लकवाग्रस्त लोग भी आसानी से अपना कई बड़ा काम कर सकते हैं। इस डिवाइस के अंदर ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सहायता से लकवाग्रस्त लोगों के बस सोचने भर से ही खुद से टैबलेट पर मैसेज टाइप हो जाएगा। इसके द्वारा आप वीडियो देख सकते हैं, आप गेम खेल सकते हैं या फिर पियानो भी बजा सकते हैं।
इसके लिए बस एक काम करना होगा उनके सिर में एक छोटी सी चिप लगानी होगी। इसके लिए वैज्ञानिकों ने तीन लोगों पर एक्सपेरिमेंट किया है। वैसे लोगों के मस्तिष्क के मोटर कॉर्टेक्स में एक छोटी सी चिप का इस्तेमाल करना होगा। इस चिप में 100 इलेक्ट्रोड लगे थे। इसकी सहायता से कंप्यूटर को सिग्नल भेजने का काम होता था।
यह भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने हासिल कर ली नयी तकनीक, अब 3D कलर एक्स-रे की मदद से बीमारियों का तुरंत होगा इलाज
इस चिप को मदद से व्यक्ति के मन में क्या बातें चल रही हैं या कोई इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी की पहचान करने के बाद इसे कंप्यूटर को भेजती है। फिर उसके बाद ये कंप्यूटर उस डिवाइस को कमांड पहुंचता था जिसको दिमाग से कंट्रोल किया जा रहा था। वैज्ञानिकों ने एक शोध के बाद ऐसा पाया की अब लोग इस चिप की सहायता से ई- मेल चैट , वीडियो शेयरिंग ऐप्स , यूट्यूब पर वीडियो देखने से ले कर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। एक व्यक्ति ने तो सबके सामने इस डिजिटल ऐप की मदद से पियानो बजा कर दिखाया।
बीते दिनों हुए एक रिसर्च से वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि पारालाइज्ड लोगों के दिमाग में एक ऐसा चिप लगा हुआ है जिसकी मदद से वे लोग हर मिनट टेक्स्ट मैसेज में तीस शब्द टाइप कर सकते हैं। प्रोविडेंस वेटरन अफेयर्स मेडिकल सेंटर्स, मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल और स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने “प्लॉस वन” मैगजीन में अपनी की गई इस शोध को पब्लिश किया।