ViralNews

Do You Know : एक कोने से ही क्यों काटे जाते हैं SIM Card ? आखिर क्या है इसकी वजह

SIM Card : आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन (Smartphone) है, लेकिन बिना सिम कार्ड (SIM Card) के कोई भी फोन सिर्फ एक डब्बे के बराबर है। मोबाइल (Mobile) में सबसे जरूरी चीज सिम कार्ड ही होता है। इसी की वजह से मोबाइल फोन में नेटवर्क आते हैं और हम कॉल (Call), मैसेज या इंटरनेट (Internet) चला पाते हैं। वहीं दुनियाभर में कई टेलिकॉम कंपनियां (Telecom Company) हैं, जो इन SIM कार्ड को बनाती हैं। लेकिन सालों से सिम का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को इसके बारे में एक खास बात शायद ही पता होगी। हमने अब तक जितने भी सिम कार्ड देखे हैं, उनमें एक कॉमन चीज देखा है कि सभी सिम कार्ड (Sim Card) एक साइड से कटे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है, इसके पीछे की वजह क्या है? अगर नहीं तो चलिए आपको बताते है..

समय के साथ बदला SIM Card का आकार

आपको जानकर हैरानी होगी कि शुरुआत में जब सिम कार्ड (Sim Card) बने थे, तब ये बिल्कुल नॉर्मल होते थे, यानी कि ये साइड से कटे हुए नहीं होते थे। हालांकि, समय बदलने के साथ जिस तरह मोबाइल फोन स्मार्ट होते जा रहे हैं, वैसे ही सिम कार्ड को भी बदल दिया गया है।

Sim Card

दरअसल, सिम कार्ड जब चौकोर बनाए जाते थे, तब इससे लोगों को यह समझने में समस्या होती थी कि सिम का सीधा या उल्टा हिस्सा कौन सा है। कई बार इसकी वजह से लोग सिम को मोबाइल (Mobile) में उल्टा डाल लेते थे। इसे बाद में निकालने में भी परेशानी होती थी। यहां तक कि कई बार सिम का चिप (Chip) भी खराब हो जाता था।

अब होने लगी आसानी

इसको देखते हुए बाद में टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Company) ने सिम के डिजाइन को चेंज कर दिया और सिम कार्ड (Sim Card) को एक कोने से काट दिया। कट होने की वजह से लोगों को सिम कार्ड (Sim Card) लगाने और निकालने में आसानी होने लगी। दरअसल, कट होने की वजह से इसमें एक खांचे का निर्माण हो गया।

Sim Card

कैसे काम करता है SIM Card

बता दें कि SIM का फुल फॉर्म होता है सब्सक्राइबर (S) आइडेंटिटी (I) मॉड्यूल (M), ये कार्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (COS) चलाने वाला एक इंटीग्रेटेड सर्किट है जो इंटरनेशनल मोबाइल ग्राहक आइडेंटीफिकेशन (IMSI) नंबर और उससे जुड़ी Key को सिक्योर तरीके से स्टोर करता है।

Sim Card

इस नंबर और Key का इस्तेमाल मोबाइल टेलीफोनी डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन और कंप्यूटर) पर ग्राहकों को पहचानने और ऑथेंटिकेट करने के लिए किया जाता है। मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड की चौड़ाई 25mm, लंबाई 15mm और मोटाई 0.76mm होती है।