आइए जानें, ईशा अंबानी और कपिल शर्मा ने आखिर क्यों शादी के लिए चुना एक ही दिन
12 दिसंबर को अंबानी परिवार की लाड़ली बेटी ईशा अंबानी, आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध गयी हैं| दरअसल ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी इस साल की और उद्योग जगत की सबसे महंगी शादी मानी जा रही हैं| इन दोनों की शादी में देश-विदेश के बड़े-बड़े जानी-मानी हस्तियाँ शामिल हुयी थी| वहीं दूसरी तरफ टेलीविज़न के हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने भी अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से 12 दिसंबर को ही शादी के बंधन गए हैं| ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि आखिर क्या वजह हैं दोनों ने अपने शादी के लिए 12 दिसंबर को ही चुना|
दरअसल ज्योतिषशास्त्रियों के मुताबिक 12 दिसंबर का दिन विवाह के लिए बेहद ही शुभ दिन था और इस दिन देश के कई जगहों और इलाकों में शादी की शहनाइयाँ बजी लेकिन इन सब शहनाइयों में ईशा अंबानी की और कपिल शर्मा की शहनाई की गूंज पूरे देश में गूंजी| बता दें कि साल के मार्गशीर्ष की पंचमी तिथि 12 दिसंबर को थी और रामचरित मानस के मुताबिक यह तिथि शादी के लिए बेहद उपयुक्त होती हैं|
यह भी पढ़ें : ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्रॉपर्टी में है इतना अंतर, यहां जानें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12 दिसंबर को हो विवाह पंचमी का पर्व था और इसी दिन ही भगवान राम और माता सीता का विवाह सम्पन्न हुआ था| इसलिए इस खास दिन को दोनों ने अपने शादी के लिए चुना क्योंकि वो दोनों ही चाहते थे कि उनकी शादी का बंधन भी एकदम भगवान राम और माता सीता की तरह पवित्र हो और उनका रिश्ता भी राम-सीता की ही तरह हो|
इतना ही नहीं ईशा अंबानी की शादी मुंबई में हुयी तो कपिल शर्मा की शादी पंजाब के जालंधर शहर में सम्पन्न हुयी| दोनों के शादियों में उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्तों ने शिरकत की| इतना ही नहीं दोनों की शादी बेहद शानदार रही| लेकिन कपिल शर्मा से ज्यादा खास ईशा अंबानी की शादी रही क्योंकि उनके शादी में बॉलीवुड सितारों का खूब जमावड़ा लगा था और सभी ने खूब मस्ती भी की हैं|