आसान नहीं था नीता अंबानी के लिए मां बनने का सफर, शादी के 7 साल बाद भी सुनी थी गोद
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की तरह उनकी पत्नी नीता अंबानी भी एक बिजनेसवूमन हैं, इसके साथ ही वो एक हाउस वाइफ भी है| नीता अंबानी घर को संभालने के साथ अपने बिजनेस को भी बखूबी संभालती हैं| इसके अलावा वो एक सोशल वर्कर के तौर भी काम करती हैं| दरअसल हाल ही में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के जुड़वा बच्चो ईशा और आकाश अंबानी के शादी हुयी हैं, दोनों की शादी बड़ी ही धूम-धाम से सम्पन्न हुयी| बता दें कि दोनों की शादी में देश-विदेश के बड़े-बड़े दिग्गज शामिल हुये थे|
दरअसल नीता अंबानी के जीवन में एक ऐसा दौर भी आया था जब डॉक्टर्स ने कहा था कि वो कभी भी माँ नहीं बन सकती, इस बात को सुनकर वह पूरी तरह टूट गयी थी| लेकिन कुछ समय बाद उनके जीवन में कुछ ऐसा चमत्कार हुआ, जिसकी वजह से वो तीन बच्चो ईशा, आकाश और अनंत अंबानी की माँ बनी|
बता दें कि नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो हमेशा से माँ बनना चाहती थी और स्कूल में उन्होने माँ बनने के ऊपर निबंध भी लिखा था| लेकिन उनसे 23 साल की उम्र में यह बोला जा रहा था कि वो कभी माँ नहीं बन सकती हैं और उन्हें माँ बनने के लिए सात साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था, यह इंतजार करना उनके लिए आसान नहीं था| मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के शादी के सात साल बाद ईशा और आकाश अंबानी का जन्म हुआ, दोनों जुड़वा हैं और दोनों का जन्म आईवीएफ तकनीक से हुआ था|
यह भी पढ़ें : इन 32 सालों में कितना बदल गया नीता अंबानी का लूक, तस्वीरों में देखें
ईशा और आकाश के जन्म के तीन साल बाद अनंत का जन्म नॉर्मल तरीके से हुआ था और नीता उस समय नॉर्मल तरीके से माँ बनी थी| बता दें कि ईशा अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब हम दोनों का जन्म हुआ था तब माँ पूरी तरह से हमारी मम्मी बनकर रहना चाहती थी और इसके लिए वो अपना काम भी छोड़ दी थी, हमारे जन्म के पाँच सालों बाद मम्मी काम पर लौटी थी| इस तरह नीता अंबानी ने अपने बच्चो की परवरिश की हैं| बता दें कि ईशा अंबानी कहती हैं कि उनके जीवन में उनकी माँ का बहुत ही अहम रोल हैं|