रक्षाबंधन पर भूलकर भी अपनी बहन को ना दें ये गिफ्ट, शास्त्रों में भी माना गया है अशुभ
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन का त्यौहार होता हैं| यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमे एक भाई अपनी बहन के प्रति मान-सम्मान और प्यार जताता है| तो वही दूसरी ओर बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांध उसकी खुशियों की कामना करती है| राखी बँधवाने के बाद भाई अपनी बहन को खूबसूरत सा उपहार देता है ताकि वो अपनी बहन के चेहरे पर एक स्माइल ला सके| ऐसे में एक भाई सोचता हैं कि आखिर हम अपनी बहन को क्या तोहफा दें कि उसकी बहन खुश हो जाएँ|
यह भी पढ़ें : 26 अगस्त को रक्षाबंधन पर बन रहा है ‘राजयोग’, इन 3 राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत
इसलिए इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को उपहार देने से पहले कुछ जरुरी बातों को जाने ले क्योंकि कुछ उपहार अशुभ होते हैं| इनको देने से भाई-बहन के रिश्ते में दरार आ जाती हैं| ज्योतिशास्त्र के मुताबिक अपनी बहन को कभी भी नुकीली या काटने वाली चीजें उपहार के तौर पर नहीं देनी चाहिए, जैसे- मिक्सी, मिरर, नाइफ सेट, फोटो फ्रेम्स इत्यादि चीजें भूलकर भी अपनी बहन को ना दें क्योंकि शास्त्रो में इन सभी चीजों की अशुभ माना गया हैं|
इसके अलावा आप कभी भी भुलकर अपनी बहन को रुमाल या तौलिया उपहरा के तौर पर ना दें| इसलिए अपनी बहन को कपड़े या फिर गहने और चॉकलेट इत्यादि दे सकते हैं| सबसे जरूरी उपहार हैं प्यार, ये अपनी बहन को जरूर दें| ये सारी चीजें शास्त्रो में शुभ माना गया हैं| शास्त्र के अनुसार जो भाई अपनी बहन को गहने उपहार में देता हैं उससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं| जिससे ना सिर्फ भाई बल्कि बहन के घर में भी सुख-समृद्धि बनी रहती हैं| आप हमेशा अपनी बहन का सम्मान करे|