जानें, क्या है चमकी बुखार, कैसे होती इसकी शुरूआती लक्षण व बचाव के उपाय
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर में बच्चो पर कहर बनकर टूट रहा एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम, जिसे चमकी बुखार भी कहा जा रहा हैं| दरअसल यह तंत्रिका तंत्र यानी नर्वस सिस्टम संबंधी गंभीर बीमारी है जो मस्तिष्क में सूजन पैदा करती है| बता दें कि यह एक संक्रामक बीमारी हैं और जब इसके वायरस शरीर में पहुँचकर रक्त में शामिल होते हैं तो इनका प्रजनन शुरू हो जाता हैं और ये धीरे-धीरे अपनी संख्या बढ़ाने लगते हैं, रक्त के साथ बहकर ये मस्तिष्क तक पहुँच जाते हैं|
चमकी बुखार के लक्षण
एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, भ्रम की स्थिति, उल्टी और शरीर में अकड़न शामिल हैं| दरअसल यह बीमारी ज़्यादातर बच्चो और नाबालिगो को अपना शिकार बनाती हैं, यह जानलेवा बीमारी हैं क्योंकि यदि इसका समय रहते इलाज ना किया जाये तो मरीज की मौत मात्र दो घंटे में हो सकती हैं|
इसलिए इसका इलाज समय रहते करवाएँ क्योंकि हाल में बिहार राज्य के सैकड़ों बच्चो की जान चमकी बुखार की वजह से गयी हैं| इस बुखार की खास बात यह हैं कि यह बीमारी सिर्फ बच्चो को ही नहीं बल्कि वयस्कों और बुजुर्गो को भी प्रभावित कर रही हैं| इसलिए थोड़ा सावधानी रखकर आप इस बीमारी से बच सकते हैं|
चमकी बुखार से बचने के उपाय
(1) घर के आस-पास गंदगी ना रहने दे क्योंकि गंदगी होने पर मच्छर पनपते हैं|
(2) बच्चो को रात के समय अच्छे से खाना खिला कर सुलाएँ|
(3) बच्चो को खाना पौष्टिक और ठोस दे, पौष्टिक खाना खाने से बच्चो का इम्यून सिस्टम मजबूत होता हैं और उनका मजबूत इम्यून सिस्टम ही उन्हें रोगों से लड़ने में मदद करता हैं|
(4) गर्मी के दिन में ज्यादा देर तक प्यासे ना रहे और ना ही बच्चो को रहने दे| इसलिए पानी खूब पिये क्योंकि पानी के कमी के कारण डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं|
(5) फलों और सब्जियों को अच्छे से धूल कर खाएं|
(6) बुखार होने पर खुद से ही दवा ना खाये बल्कि तुरंत अच्छे डॉक्टर से संपर्क करे और अच्छे से इलाज करवाएँ|
(7) यदि आपके पास चमकी बुखार के मरीज हैं तो आप अपने मुंह पर मास्क लगाकर चले|
यह भी पढ़ें : गर्मी के मौसम में जानें ‘लू’ लगने के कारण, लक्षण और इससे बचने के घरेलू उपाय