इस होटल में होगी ईशा अंबानी की शादी की रस्में, जानिए क्या है इस होटल की खासियत
देश के सबसे बड़े बिजनेस मैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं – आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी। ये अपनी रॉयल लाइफ और बिजनेस की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। अभी कुछ ही दिन पहले मुकेश अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी की सगाई बड़ी धूमधाम से किए थे और अब ख़बर ये मिल रही है कि उनकी बेटी की शादी की तारीख भी पक्की ही गई है।
उदयपुर के इस आलीशान होटल में होगी शादी
सूत्रों के मुताबिक इसी साल दिसंबर के महीने में ईशा अंबानी की शादी पीरामल परिवार में होने वाली है। सूत्रों की माने तो अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल और ईशा अंबानी काफी समय से दोस्त हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ये भी बात सामने आई है कि आनंद पीरामल ने ईशा अंबानी को महाबलेश्वर के एक मंदिर में शादी का प्रस्ताव दिया था। इनकी शादी दिसंबर महीने में 12 तारीख को होने वाली है। इनकी शादी की सारी रस्में उदयपुर के होटल ओबेरॉय उदयविलास में होंगी, इसके लिए अंबानी परिवार ने होटल को 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक के लिए बुक कर लिया है।
चलिए जानते है होटल ओबेरॉय के बारे में कि कैसा है ये होटल। उदयपुर का होटल ओबेरॉय उदयविलास लगभग 50 एकड़ जमीन में बना हुआ है। अभी से तीन साल पहले 2015 में इस होटल की सुंदरता के कारण इसे विश्व भर में सबसे पहले स्थान पर रखा गया है। ये होटल उदयपुर के पिछौला झील के किनारे बना हुआ है। इस होटल के अंदर दो पुल, लग्ज़री स्पा और तीन रेस्त्रां बनाए गए हैं तथा इसके अलावा होटल के सारे कमरे में फ्री में वाइफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़ें- नीता अंबानी इस ऑटोमैटिक बाथरूम में लेती हैं शाही, जानिए इससे जुड़ी और भी रोचक बातें
इस होटल की सरंचना ऐसे की गई है जैसे कि इसमें राजस्थान के संस्कृति शामिल हो। ऐसा कहा जाता है कि जिस जगह पर इस होटल का निर्माण हुआ है वहां पर लगभग 200 साल पहले मेवाड़ के महाराणा शिकार करने जाया करते थे। इस होटल में 87 कमरे ,4 लग्ज़री सुइट और 1 कोहिनूर सुइट बना हुआ है। इस होटल की शोभा बढ़ा देते हैं यहां के फव्वारे ,गार्डन और सुंदर गलियारे। ये होटल रेलवे स्टेशन से 6 किमी की दूरी पर स्थित है।