24 कैरेट खरे “सोने का होटल”, एक रात का किराया सुन उड़ जायेंगे आपके होश
Youthtrend News Desk : घूमने फिरने का शौक ज्यादातर लोगों को होता हैं, जब हम घूमने जाते हैं तो हमें होटल में भी रुकना पड़ता हैं, बहुत से होटल 5 स्टार होते हैं तो कुछ 4 स्टार होते हैं, बहुत से होटल के कमरे बड़े होते, तो कुछ होटल अपने इंटीरियर के लिए जाने जाते हैं। जरा सोचिए आप किसी होटल में रुकने के लिए जाए और आपकों होटल में मौजूद क्रोकरी से लेकर बाथरूम तक सभी कुछ सोने का हो तो, जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने, पूरी तरह से एक ‘सोने का होटल‘। अभी हाल में ही वियतनाम में एक ऐसे होटल की शुरुआत हुई हैं जो पूरे सोने का बना हैं, आइये जानते हैं इस होटल की खासियत।
24 कैरट सोने से बनी हैं लॉबी
भले ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते मंडी छाई हुई हैं ऐसे में वियतनाम की राजधानी हनोई में दुनिया का पहला सोने का होटल (Gold Hotel) खुला हैं, इस होटल का नाम डॉल्स हनोई गोल्डन लेक हैं, बताया जा रहा हैं कि इस होटल की लॉबी को 24 कैरट सोने के द्वारा बनाई गई हैं।
इस होटल को बनाने में लगभग 200 मिलियन डॉलर की लागत आई हैं ये एक फाइव स्टार होटल हैं जिसके अंदर 400 कमरें हैं, होटल की बाहरी दीवारों पर 54 हजार वर्ग फीट की गोल्ड प्लेटेड की टाइल्स लगाई गई हैं
ये हैं दुनिया के 10 सबसे घातक लड़ाकू विमान, जानिए किस नंबर पर आता है Rafale
बाथरूम से बैडरूम तक हर जगह हैं सोना
वियतनाम की राजधानी हनोई में नवनिर्मित सोने का होटल (Gold Hotel) में मौजूद सभी बाथरूम में बाथटब से लेकर, वाश बेसिन, शावर, नल और बाथरूम की सभी चीजें सोने से बनी हैं, इसके अलावा खाने पीने के बर्तन से लेकर होटल के कमरों में मौजूद सभी फर्नीचर भी सोने का बना हुआ हैं।
इस होटल के सभी स्टाफ को भी जो ड्रेस दी गई हैं उसमें लाल और गोल्डन रंग मौजूद हैं, इस होटल की बनने की शुरुआत 2009 में हुई थी और 2020 में ये होटल तैयार हुआ हैं, इस होटल के सबसे ऊपरी मंजिल पर फ्लैट्स भी बने हुए हैं जिस व्यक्ति को फ्लैट लेना हो तो वो ले सकता हैं।
एक रात का किराया भी जान लीजिये
गोल्ड के इस होटल के डबल बेडरूम सुइट में रुकने के लिए एक रात का किराया लगभग 75 हजार रुपये हैं जबकि इस होटल का शुरुआती किराया 20 हजार रुपये हैं, इस होटल में 6 तरह के कमरे हैं और 6 तरह के ही सुईट हैं, इस होटल में प्रेसिडेंशियल सुईट में एक रात का किराया लगभग 4.85 लाख रुपये हैं।