बड़े दिनों बाद जियो ने पेश किया नया बंपर ऑफर, सभी प्लान में मिलेगा यह फायदा
इस समय रिलायंस जियो कंपनी अपने ग्राहको के लिए नए-नए प्लान ला रही हैं| जियो ने अपने यूजर्स के लिए काफी दिनों बाद एक बार फिर धमाकेदार ऑफर पेश किया है| जियो के इस नए डबल धमाका ऑफर में यूजर को डेली 1.5 GB एक्सट्रा डाटा दिया जाएगा| लेकिन यह फायदा कुछ चुनिंदा रीचार्ज के पैक पर ही मिलेगा| इस ऑफर की शुरुआत 12 जून को शाम 4 बजे से होने वाली हैं|
रिलायंस जियो का यह ऑफर 30 जून तक ही उपलब्ध रहेगा| माना जा रहा हैं की रिलायंस जियो की तरफ से पेश किए गए इस नए ऑफर को एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान में किए गए बदलाव के कारण हुआ हैं| अपने ग्राहको को लेकर इन दोनों कंपनियों के बीच काफी कम्पटीशन चल रहा हैं|
एयरटेल के प्लान का जवाब
हम आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एयरटेल ने अपने 149 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है| इस प्लान के मुताबिक पहले रोजाना 1 GB डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा ग्राहको को दी जाती थी| अब इस नए बदलाव के बाद एयरटेल के 149 रुपये के प्लान में अब 2 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा दे रहा है| जानकारों के मुताबिक एयरटेल के इसी प्लान को टक्कर देने के लिए जियो ने यह ऑफर लांच किया है| जियो कंपनी की तरफ से कहा गया कि अब रिलायंस जियो के पैक में रोजाना 1.5 GB डाटा एक्सट्रा दिया जाएगा| अर्थात अब ग्राहको को डेली 3 GB डाटा की सुविधा प्राप्त होगी|
यह भी पढ़ें : हो जाइए तैयार, बहुत जल्द बदलने वाला है आपका मोबाइल नंबर
ऐसे मिलेगा फायद
रिलायंस जियो के नए ऑफर के मुताबिक 149, 349, 399 और 449 रुपये वाले पैक में रोजाना ग्राहको को 3 GB डाटा मिलेगा| अभी तक इस प्लान में रोजाना 1.5 GB डाटा दी जाती थी| इसी तरह 198, 398, 448 और 498 रुपये वाले रीचार्ज में पहले से ज्यादा रोजाना अब 3.5 GB तक का डाटा ग्राहको को दिया जाएगा| इन चारों प्लान में कंपनी पहले प्रतिदिन 2 GB डाटा अपने ग्राहको को देती थी|
जियो के इस नए प्लान के अनुसार 299 रुपये वाले पैक में मिलने वाला डाटा अब 3 GB से बढ़कर 4.5 GB तक हो गया है| वहीं 509 रुपये वाले रीचार्ज में 4 GB डेली की बजाय रोजाना 5.5 GB डाटा मिलेगा| इसी तरह 799 रुपये वाले प्लान में ग्राहको को 5 GB डाटा मिलता था, लेकिन अब यह 1.5 GB बढ़कर 6.5 GB डाटा मिलेगा|
इन सब के अलावा जियो ने 300 रुपये से ज्यादा वाले सभी रीचार्ज पर 100 रुपये की छूट देने का भी ऐलान किया है और 300 रुपये से कम वाले प्लान का रीचार्ज कराने पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी| यह छूट ग्राहको को मायजियो एप और फोन-पे वॉलेट के जरिये रीचार्ज कराने पर ही मिलेगी| जियो के इस नए ऑफर को देखकर लगता हैं की कंपनी अपने ग्राहको पर काफी मेहरबान हैं या यूं कह ले की एयरटेल को टक्कर देने के लिए ही इस तरह का ऑफर लाया गया हैं|