इस दिन है वैशाख अमावस्या, जानें क्या है इसका महत्व व उपाय
जैसाकि हम सब जानते हैं कि ये वैशाख का महीना चल रहा हैं और धार्मिक दृष्टि से इस माह को काफी शुभ माना जाता हैं, इसी प्रकार वैशाख में आने वाली अमावस्या का भी काफी महत्व होता हैं इस बार ये 22 अप्रैल को हैं। शास्त्रों में भी इस पावन दिन के बारें में ये कहा गया हैं कि इस विशेष दिन मां लक्ष्मी के उपाय करने से मां की कृपा बनी रहती हैं।
आज हम आपको उसी उपाय के बारें में बताने जा रहे हैं, आपको ये उपाय करने के लिए अपने घर से बाहर नहीं जाना हैं क्योंकि ये उपाय आपको अपने घर पर ही करने हैं, चलिए जानते हैं कि वो कौन सा उपाय है जिसको इस दिन करने से धन की देवी आपसे प्रसन्न रहेंगी।
वैशाख अमावस्या पर करें ये उपाय
हर किसी को धन-संपत्ति, वैभव की चाह होती हैं तो ऐसे में व्यक्ति लक्ष्मी माता की उपासना करता हैं शास्त्रों में बताया गया हैं कि अगर वैशाखी अमावस्या के दिन अगर मां की पूजा विधिवत की जाए तो उसका शुभ फल अवश्य मिलता हैं। इस दिन आपको सुबह के समय, दोपहर के समय और शाम के समय में विभूति माता की पूजा करनी चाहिए, पूजा करते समय गाय के घृत से दीप प्रज्वलित करना चाहिए और तीनों बार ॐ श्रीं मंत्र का 108 बार उच्चारण करना चाहिए, इसके अलावा श्री लक्ष्मी स्तुति का पाठ सच्ची श्रद्धा से करना चाहिए।
लक्ष्मी स्तुति का पाठ
लक्ष्मी स्तुति के पाठ में कुल 11 श्लोक हैं जिसमें माँ की स्तुति करते हुए व्यक्ति मां से कहता हैं कि हे मां आपको नमन हैं आपने हाथ में शंख, चक्र और गदा धारण किए हुए हैं। गरुड़ आपकी सवारी हैं, आप सबके पापों का नाश करती हो, आप से कुछ भी छिपा नहीं है। हे देवी आप सबको सिद्धि, बुद्धि और मोक्ष देती हो, आप ही महाशक्ति हो, कमल आपका आसन हैं, हे परमेश्वरी माता आपको मेरा नमन।
यह भी पढ़ें : कल से शुरू हो रहा है वैशाख का महीना, आइए जानें क्या है इसका महत्व
मां आप श्वेत वस्त्रों और विभिन्न प्रकार के आभूषणों से सुसज्जित हो, जो जातक ध्यान और भक्ति पूर्वक आपके इस स्त्रोत्त का पाठ करता हैं तो वो धन और धान्य से परिपूर्ण हो जाता हैं।
वैशाखी अमावस्या का महत्व
पुराणों और शास्त्रों में अमावस्या के बारे में बताया गया हैं कि इस दिन धर्म और पुण्य के कार्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं कहा जाता हैं कि रात के समय चंद्रमा बिल्कुल लुप्त होता हैं और ऐसे में नकारात्मक शक्तियां प्रभावी होने लगती हैं इसी वजह से इस दिन को धर्म-कर्म की दृष्टि से काफी अहम माना जाता हैं। जैसाकि हमने ऊपर ही बताया हैं कि इस दिन धन की देवी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं।