यहां जानें, गूगल पर सटीक खोज करने का सही तरीका
कई बार ऐसा होता हैं कि हम कोई चीज गूगल पर सर्च कर रहे होते हैं तो वह चीज ना आकर कुछ और ही गूगल रिजल्ट देता हैं| जिसकी वजह से हमारा बहुत सारा टाइम वेस्ट हो जाता हैं| ऐसे में आज हम आपको कुछ ट्रिक बताएँगे, जिसे अपनाकर आप अपना टाइम बचा सकते हैं| दरअसल गूगल पर सर्च करने का सही तरीका ना पता होने के कारण ऐसा होता हैं, यदि आपको गूगल पर सर्च करने का सही तरीका पता हो तो आपको कोई चीज सर्च करने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा|
ऐसे सर्च करे गूगल पर
(1) यदि आप किसी स्पीच को या कोट को ढूंढ रहे हैं तो जनरली आप उस लाइन को गूगल पर टाइप कर देते हैं| लेकिन यदि आप उस लाइन को इंवर्टेट कॉमा में करके डालते हैं तो आपको वो सारी स्पीच और पैराग्राफ के रिजल्ट आ जाएंगे, जहां वो लाइन हैं|
(2) यदि आपको गाने का टाइटल याद नहीं हैं तो आप इंवर्टेट कॉमा में करके गाने का कोई भी लाइन डाल देंगे और फिर गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको उस गाने का रिजल्ट तुरंत मिल जाएगा, इससे आपको ज्यादा टाइम सर्च करने में नहीं लगेगा|
(3) कभी-कभी कुछ ऐसे शब्द होते हैं, जिनके कई अर्थ होते हैं, जैसे- जगुआर, एक जानवर भी हैं और गाड़ी का नाम भी, यदि आप जगुआर जानवर को ढूंढ रहे हैं तो आप जगुआर टाइप करने के बाद स्पेस देंगे, स्पेस देने के बाद आप माइनस का चिन्ह और फिर कार लिखेंगे तो आपको गूगल अपने रिजल्ट में जगुआर कार के अलावा सिर्फ जगुआर जानवर का रिजल्ट दिखाएगा|
(4) यदि आप किसी इंसान के सोशल नेटवर्क के पेज के ढूँढना चाहते हैं तो आप सीधा नाम नहीं लिखे बल्कि कॉलम लगाकर प्लस, उसके बाद उसका नाम ब्रैकेट में लिखेंगे और फिर ब्रैकेट क्लोज करके ‘इंवर्टेट कॉमा’ लगा दे| ऐसा करने के बाद गूगल आपको उस व्यक्ति के सोशल मीडिया पेज के बारे में बताएगा|
(5) यदि आप किसी स्पेसिक फाइल टाइप या पीडीएफ ढूंढ रहे हैं तो आप गूगल पर जाएंगे, इसके बाद आप अपना पीडीएफ फाइल टाइप करे, यानि की आपका फाइल पीडीएफ फार्मेट में हैं तो आप गूगल पर पीडीएफ़ डाइट चार्ट टाइप करे और सर्च करे तो आपको सिर्फ पीडीएफ की फाइल ही दिखेंगी|
बंद होने जा रही है गूगल की ये सर्विस, तुरंत सेव कर लें अपने फोटोज़ और वीडियोज़
Google लाने वाला है ये नया फीचर, अब Facebook की तरह सर्च रिजल्ट पर कर पाएंगे कमेंट