यूपीएससी (UPSC) की मुफ्त कोचिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE), जिसे IAS परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है, भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। लेकिन अगर सही तैयारी और कड़ी मेहनत की जाए तो इस परीक्षा को पास किया जा सकता है। हर साल 10 लाख से भी ज़्यादा लोग सिविल सेवा की परीक्षा देते हैं और इस परीक्षा के लिए सालों तक तैयारी भी करते हैं। आजकल के दौर में किसी भी परीक्षा की तैयारी करनी हो तो ज़्यादार छात्र कोचिंग का ही सहारा लेते हैं। UPSC की परीक्षा के लिए इस समय देश में लाखों कोचिंग संस्थाएं चल रही हैं लेकिन UPSC CSE की तैयारी एक महँगा मामला माना जाता है, जिसके कारण कई उम्मीदवार IAS परीक्षा की कोचिंग नहीं कर पाते हैं।
एक साल तैयारी कोचिंग में पढ़ने की फीस लाखों में होती है और यदि आप किसी और शहर में जा कर कोचिंग करते हैं तो यह आपकी जेब पर और भारी पड़ता है। यदि आप भी उन्ही छात्रों में से हैं जो IAS के एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं और कोचिंग जाना आपको महंगा लगता है तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आये हैं। आपको बता दे हमारे देश में ऐसे कई संसथान है जो मेधावी छात्रों को मुफ्त में कोचिंग की सुविधा प्रदान करते हैं। उनमे से एक जामिया मिलिया इस्लामिआ की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए), जो कि दिल्ली में स्तिथ है।
इस कोचिंग में दाखिला छात्रों को एक लिखित परीक्षा दें होती है और उसमे पास होने के बाद इंटरव्यू भी देना होता है। आपको बता दें कि रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) की मुफ्त कोचिंग में दाखिले के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जामिया मिलिया इस्लामिआ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दाखिले के लिए आवेदन दे सकते है, आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जून है। आरसीए में सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग के तहत सिविल सेवा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) और अन्य सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी मेधावी छात्रों को मुफ्त में कराई जाती है।
यहां सिर्फ अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाएं ही दाखिले के लिए आवेदन कर सकती हैं। सेंटर के 150 सीट पर दाखिले के लिए 7 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सामान्य अध्ययन के प्रश्नों के अलावा निबंध भी लिखने के लिए आएंगे। लिखित परीक्षा का परिणाम की घोषणा 30 जुलाई को होगी। इस परीक्षा के में पास होने वाले छात्रों को 5 से 10 अगस्त के बीच इंटरव्यू देना होगा। यहाँ पर तैयारी करने वालों को छात्रावास में रहने की सुविधा भी दी जाती है।