बोर्ड एग्जाम में लिखा छात्र का प्रेम प्रसंग हो रहा वायरल, इसकी लव स्टोरी पढ़कर हंसते हंसते पागल हो जाएंगे आप
किशोरावस्था मे बच्चों का मन बहुत चंचल होता हैं| अक्सर इस उम्र मे बच्चे ऊटपटाँग हरकते करते हैं, स्कूल टाइम मे लोग अपने कॉपी के पीछे दिल बनाकर उसमे अपने लवर का नाम लिखते हैं| लेकिन अगर ये सब कुछ आपको बोर्ड की कॉपी में देखने को मिल जाए तो…? ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षा में देखने को मिल रहा है। एक कॉपी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कोई कॉपी पर प्यार भरे पैगाम लिखकर कॉपी चेक करने वालो को ये बताने में लगा है कि प्यार ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा और जिसकी वजह से उनकी पड़ाई नहीं हो पाई ।
तो कोई शायरी कर कॉपी चेक करने वालो पर छोड़ रहा है कि वो पास करें या फेल। इन दिनों उत्तर प्रदेश के उन स्कूलों से ऐसी ही अजीबो-गरीब खबरें सामने आ रही हैं, जहां यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां चेक की जा रही हैं। जो कॉपी इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में है, उसमें बच्चे ने बताया है कि किस तरह प्यार ने उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी। इस कॉपी में बड़ा-बड़ा लिखा है, “आई लव माई पूजा”।
यह भी पड़े : भारत बंद : जानें, एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर आखिर क्यों मच रहा है इतना बवाल
पेज के सबसे ऊपर बच्चे ने शायरी लिखी है जो कुछ इस प्रकार है- ‘ये मोहब्बत भी क्या चीज है, न जीने देती है न मरने देती है। मेरे यारों ये दुआ करो कि वो न मिले तो मैं मर ही जाऊं।’ इसके अलावा उस कॉपी में ये भी लिखा है- ‘सर, इस लव स्टोरी ने पढ़ाई से दूर कर दिया। नहीं तो मैंने हाईस्कूल तक खूब पढ़ाई की। इसको लिखने के लिए सर वेरी-वेरी सॉरी। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके अलावा भी लोग तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। कहीं जीजा की मौत, कहीं मां के न होने को पढ़ाई न कर पाने की वजह बताकर यह अनुरोध किया है कि मुझे पास कर दीजिए। और तो और कई लोगों ने घुस के तौर पर सौ-सौ के नोट भी कॉपी में पास करने के लिए रख दिये हैं।
इसके अलावा एक बच्चे ने कविता के अंदाज में सर पर ज़िम्मेदारी डाल दी हैं की वे उसको पास करे या फेल। उसने लिखा है, ‘चिट्ठी-चिट्ठी जा सर के पास, सर की मर्जी फेल करें या पास।’ इसके साथ ही उसने लिखा है ‘गुरुजी जी को कापी खोलने से पहले नमस्कार, गुरुजी पास कर दो। फिर एक और छात्र ने लिखा है, सर पास कर दो मेरी मां नहीं है, पापा मार डालेंग|
एक छात्र तो इन सब से भी आगे निकला, उसकी क्रिएटिविटी तो देखिए विज्ञान चालीसा लिख डाली पर प्रश्नों के उत्तर न लिख पाया।