यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 : हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर बने गौतम रघुवंशी ने बताया अपनी सफलता का राज
इस साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक आयोजित की गई थी और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की गई थी। साल 2019 के UP Board के नतीजे यूपीएमएसपी (उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद) ने कल दोपहर में घोषित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद ने आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर UP Board Result 2019 के 10वी उयर 12वी के परीक्षा की घोषणा की कल कर दी है। इस साल, यूपी बोर्ड 12 वीं परीक्षा के लिए कुल 28 लाख छात्र-छात्राये उपस्थित हुए और 10वीं की परीक्षा कुल 22 लाख छात्र छात्राओं ने दी। कुल 70.06% छात्रों ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 को पास किया वहीं कुल 80.07% छात्रों ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2019 की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है।
UP Board Result 2019
कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 600 में से 583 अंक प्राप्त कर 97.93 प्रतिशत लाकर कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य के टॉपर बने। तनु तोमर यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में 97.83 प्रतिशत के साथ टॉपर बनी हैं। भाग्यश्री उपाध्याय को 97.2 प्रतिशत के साथ दूसरी रैंक मिली जबकि आकांक्षा शुक्ला 94.80 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
गौतम रघुवंशी के बेटे ने हाई स्कूल परीक्षा में टॉप किया, उन्होंने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके पिता ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कॉलेज, जौहर नगर, कानपुर के छात्र गौतम रघुवंशी ने कहा, “यह एक सपने के सच होने जैसा था जैसा कि मैंने कभी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की उम्मीद नहीं की थी और उनका पसंदीदा विषय पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि “मेरे लिए गणित एक मजेदार विषय है। यह मेरा पसंदीदा विषय भी है।”
गौतम ने 100 अंकों की परीक्षा में हिंदी में 97, अंग्रेजी में 98, गणित में 98, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 99, कला में 99 अंक बनाए। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के क्लर्क,धीरज कुमार जो कि गौतम के पिता हैं अपने बेटे की इस सफलता पर भावुक थे और उनकी आँखों में ख़ुशी की चमक थी। गौतम आईआईटी में जाना चाहते है और उसके बाद वह आईएएस अधिकारी बनने और देश की सेवा करने की इच्छा ही रखते है। गौतम ने कहा, “यह मेरा बचपन का सपना है कि मैं एक कलेक्टर बनूं क्योंकि वह एक सम्मांन जनक पद है।” गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन प्रेरणा रघुवंशी को दिया जो NEET की तैयारी कर रही हैं। गौतम ने कहा कि उन्होंने परीक्षा के लिए 5-6 घंटे पढ़ाई की।