बेहद कम लोग ही जानते होंगे नेहा कक्कड़ के बारे में ये बातें
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश मे हुआ, उनके पापा का नाम जयनारायण कक्कर और माता का नाम नीति कक्कर है, नेहा कक्कर ज़ब 4 साल की थी तब से वे सिंगिंग स्टार्ट कर चुकी थी| आपको बता कि उनका परिवार के लोग माता के जागरण मे गा कर अपना जीवन यापन करते थे एंड उस समय मे नेहा भजन, आरती गाया करती थी। नेहा कक्कड़ कि पढ़ाई कि बात करे तो वे शुरुआती पढ़ाई New Holly Public School से कि है, सिंगिंग के प्रति उनकी रूचि देख के उन्होंने पहली बार सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल सीजन-2 मे भाग लिया परन्तु वे वहाँ पर उस शो को जितने मे सफल नहीं रही।
समय के साथ उन्होंने सांग्स पर ध्यान दिया और आखिर उनका सफलता मिल गयी, 2008 को उनकी पहली एल्बम Neha, The Rockstar रिलीज़ किया गया जिसे meet bro ने कंपोज़ किया था| 2008 मे पहली बार सिंगिंग रियल्टी शो “जो जीता वही सुपरस्टार” में एक चैलेंजर के तौर पर पार्टिसिपेट किया| इसी दौरान उन्होंने 2009 मे आयी अक्षय कुमार की फिल्म “ब्लू” का tittle track भी नेहा ने गाया था| सिंगिंग के साथ साथ नेहा कक्कर ने साल 2009 मे आयी सोनी टीवी पर कॉमेडी सर्कस मे तानसेंग कि कॉमेडी करते नजर आयी|
नेहा कक्कड़ सुपरहिट सांग 2012 मे आयी मूवी “cocktail” का सांग “सेकंडहैंड जवानी” गाया था, सुपरहिट सांग्स देने के बाद साल 2013 मे आयी फिल्म “यारीयन” मे हनी सिंह के साथ गाया हुआ गाना, sunny sunny उनकी जीवन का टर्निंग पॉइंट था| इसके बाद नेहा को बैक तो बैक ऑफर मिले और उन्होंने फिल्म “गब्बर इस बैक” के “आओ राजा” सांग्स को भी नेहा कक्कर ने गाया था| आपको बता दे कि जिस सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल-2 मे उन्हें सफलता हाशिल नहीं हुई थी उसी रियल्टी शो इंडियन आइडल सेशन-10 कि जज भी रह चुकी है|
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया एप्प पर भी एक्टिव रेहती और ये उनकी फैन फोल्विंग हे कि कोई भी वीडियो अपलोड होते ही हिट हो जाती है| आपको बता दे कि लोग नेहा कक्कर को इंडियन sakira भी कहती इसकी वजह हे वे बहुत से स्टेज शो और लाइव पेरफ़ोर्मनस दिए है| आपको बता दे कि नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग लिए कोई स्पेशल ट्रेनिंग नहीं ली है|