
अभी अभी : इस मशहूर एक्ट्रेस के अचानक निधन से टीवी जगत से लेकर फिल्म जगत तक छाया सन्नाटा, शोक में डूबे लोग
यह साल बड़ा ही दुखद साल प्रतीत हो रहा हैं क्योंकि चाहे बॉलीवुड स्टार हो या टीवी स्टार आए दिन किसी ना किसी स्टार के निधन की खबर हमारे कानों में आए दिन गूंज रही हैं| हाल ही में बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी जी का निधन हो गया| अब टीवी जगत के लिए एक दुखद समाचार हैं| अमिता उदगाटा जी ने कई टीवी सीरियलों में काम किया हैं| उन्होने “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” में एक बुआ का किरदार निभाया, इसके साथ उन्होने “मन की आवाज, प्रतिज्ञा” में अम्मा का किरदार निभाया| मंगलवार की रात हार्ट अटैक आने से अमिता उदगाटा की मौत हो गयी, वो काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उनकी मौत का कारण फेफड़ो का न काम करने को माना जा रहा हैं, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गयी।
यह भी पढ़ें : अभी अभी: 28 साल की उम्र में इस मशहूर गायक का हुआ निधन, शोक में डूबे लोग
इन टीवी सीरियल में किया काम
अमिता जी ने कई टीवी सीरियलों में काम किया हैं| उन्होने “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” में एक बुआ का किरदार निभाया, इसके साथ उन्होने “मन की आवाज, प्रतिज्ञा” में अम्मा का किरदार निभाया| इसके अलावा उन्होने ‘महारणा प्रताप, ‘बाबा ऐसो वर ढूँढो’, ‘बाजीगर’ और ‘डोली अरमानो की’ इत्यादि सीरियलों में काम किया।
करियर
1965 से अमिता ने अपने करियर की शुरुआत की, 1979 से लेकर 1990 तक अमिता दूरदर्शन से भी जुड़ी रही| उनको सबसे ज्यादा ‘प्रतिज्ञा’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे में भी’ में ग्रे शेड के रूप में काफी पसंद किया गया।
फिल्मों में भी किया काम
ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा के साथ इन्होने फिल्म ‘सरबजीत’ में और ‘हंसी तो फंसी’ जैसे फिल्मों में भी काम किया हैं| हालांकि इन फिल्मों में इनका रोल काफी छोटा था परंतु यह जरूर कहा जा सकता हैं की इन्होने फिल्मों में भी योगदान दिया।
करीबी
करीबियों में अमिता के दो बच्चे हैं, रुचिन उद्राता और ऋषभ उद्राता हैं, मीडिया के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा क्योंकि उनके बड़े बेटे अभी विदेश में हैं जिसकी वजह से उनका इंतजार किया जा रहा हैं। उनकी सहकलाकार आभा परमार कहती हैं की ‘हम दोस्तों से ज्यादा सगी बहनों की तरह थे| मैं कानपुर से और वो लखनऊ से थी। वो बताती हैं की मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था की उनकी तबीयत ज्यादा खराब हैं।
उन्होने यहाँ तक कहा की मैं आज उनसे मिलने जाने वाली थी, वह एक महान कलाकार और मेरी अच्छी दोस्त भी थी। उन्होने कहा की हमने जीवन के कई कठिनाइयों का सामना एक साथ मिलकर किया| आभा परमार और अमिता ने टीवी शो ‘रुई का बोझ’ में एक साथ काम किया था, टीवी जगत उनके इस योगदान का हमेशा आभारी रहेगा।